Hindi

Hindu Belief: पैर घसीटकर चलना क्यों होता है अशुभ?

Hindi

पैर घसीटकर चलना क्यों अशुभ?

हिंदू धर्म में कईं तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं। ऐसी ही एक मान्यता ये भी है कि पैर घसीटकर नहीं चलना चाहिए। इस तरह से चलना अशुभ होता है। जानें क्यों है ये मान्यता…

Image credits: freepik@rawpixel.com
Hindi

पैरों का कारक है शनि ग्रह

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पैरों का कारक शनि ग्रह है। जब भी शनि ग्रह अशुभ फल देता है तो पैरों से संबंधित रोग होने या एक्सीडेंट में पैर फ्रेक्चर होने की संभावना सबसे अधिक होती है।

Image credits: freepik
Hindi

मिलते हैं अशुभ फल

यदि कोई व्यक्ति पैर घसीटकर चलता है तो शनि ग्रह से संबंधित अशुभ फल उसे मिलते हैं, ऐसा होने से उसके जीवन में परेशानियां लगातार बढ़ती जाती हैं और सेहत भी खराब हो सकती है।

Image credits: freepik@Drazen Zigic
Hindi

मिलते हैं ग्रहों के अशुभ फल

यदि कोई व्यक्ति पैर घसीटकर चलता है तो यह आदत अच्छी नहीं मानी गई है। इस आदत के कारण राहु और शनि से अशुभ फल प्राप्त होते हैं। ये स्थिति काफी दुखदायक होती है।

Image credits: freepik@master1305
Hindi

शनि-राहु अशुभ हो तो

पैर घसीटकर चलने से शनि और राहु ग्रह की स्थिति प्रतिकूल हो जाती है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति बुरी आदतों का शिकार हो जाता है और मानसिक रूप से परेशान रहने लगता है।

Image credits: freepik@pressfoto
Hindi

भूलकर भी न करें ये गलती

अगर आप शनि और राहु से संबंधित अशुभ फलों से बचना चाहते हैं तो भूलकर भी पैर घसीटकर न चलें। ये आपकी आदत बन गई है तो इसे आज ही छोड़ दें तो बेहतर रहेगा।

Image Credits: freepik@senivpetro