प्रेमानंद बाबा: क्या घर के बाहर जूता-चप्पल टांगने से नजर नहीं लगती?
Spiritual May 27 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
घर के बाहर जूता-चप्पल लगाने से क्या होता है?
प्रेमानंद महाराज समाज में फैली बुराइयों और अंधविश्वास पर कड़ा प्रहार करते हैं। अपने एक वायरल वीडियो में महाराज श्री ने बताया कि घर के बाहर जूता-चप्पल टांगने से क्या होता है…
Image credits: facebook
Hindi
क्या बुरी नजर से बचाते हैं जूते-चप्पल
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘कुछ लोग अपने घरों के बाहर जूता-चप्पल को उलटा करके लटका देते हैं, इससे उन्हें ऐसा लगता है कि उनके घर को किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी।’
Image credits: facebook
Hindi
आपकी सोच बताते हैं ये जूते-चप्पल
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘क्या ये जूते-चप्पल आपको अपने कर्मों के फल से बचा सकते हैं। दरअसल वो जूता तुम्हारे स्वभाव और स्थिति का परिचय देता है कि तुम्हारी सोच क्या है।’
Image credits: facebook
Hindi
भगवान दूर करेंगे हर बाधा
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘आप सिर्फ हरि शरणम-हरि शरणम बोलों और भगवान पर आश्रित हो जाओ। सब लोकों, सभी लोगों का अमंगल दूर करने में सक्षम है भगवान का नाम।’
Image credits: facebook
Hindi
भगवान की शरण में चले जाओ
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘इसलिए घर के बाहर जूते-चप्पल लटकाने से बेहतर है कि भगवान की शरण में चले जाओ। जो उनकी शरण में चला जाता है, उसका कभी अहित नहीं होता।