Astro Tips: गुड लक के लिए मंगलवार को किस रंग के कपड़े पहनना चाहिए?
Spiritual May 27 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
कैसे चमकाएं किस्मत?
ज्योतिष शास्त्र में गुड लक के लिए कईं उपाय बताए गए हैं। इन उपायों में ये भी बताया गया है कि किस वार को कौन-से रंग के कपड़े पहनना चाहिए। जानें मंगलवार को किस रंग के कपड़े पहनें…
Image credits: adobe stock
Hindi
कौन हैं मंगलवार का स्वामी ग्रह?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के स्वामी मंगलदेव और हनुमानजी हैं। मंगलदेव और हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए लाल रंग की चीजें विशेष रूप से चढ़ाई जाती हैं।
Image credits: freepik
Hindi
मंगलवार को किस रंग के कपड़ें पहनें?
ज्योतिषियों के अनुसार, मंगलवार को लाल रंग के कपड़े पहनना चाहिए। ऐसा करने से किस्मत का साथ मिलता है और लाइफ में चल रही परेशानियां धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
कर सकते हैं ये उपाय भी
यदि आप किसी वजह से मंगलवार को लाल रंग के कपड़े नहीं पहन सकते तो अपनी जेब में लाल रंग का रूमाल रखें। इस उपाय से भी आपकी किस्मत के दरवाजे खुल सकते हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
लाल रंग क्यों है खास?
ज्योतिष शास्त्र में लाल रंग को बहुत ही खास माना गया है। इस रंग का ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है यानी इस रंग के कपड़े पहनने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है और शुभ फल मिलते हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
सौभाग्य की निशानी भी है लाल रंग
हिंदू धर्म में लाल रंग को सौभाग्य की निशानी भी माना जाता है, इसलिए विवाह आदि शुभ मौकों पर दुल्हन को लाल कपड़ने पहनाए जाते हैं और मांग में कुमकुम लगाया जाता है।