Spiritual

क्या माता-पिता के कर्मों का फल संतान को भोगना पड़ता है?

Image credits: freepik

वायरल हो रहा ये वीडियो

प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति उनसे पूछ रहा है कि ‘क्या माता-पिता के कर्मों का फल संतान को मिलता है?’ जानें क्या कहा बाबा ने…

Image credits: freepik

पूर्व जन्मों से मिलती है संतान

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘माता-पिता के पूर्व जन्मों के फल स्वरूप ही उन्हें संतान की प्राप्ति होती है और संतान के पूर्व जन्म के अनुसार ही उसे माता-पिता का संयोग बैठता है।’

Image credits: freepik

ऐसी संतान देती है दुख

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पूर्व जन्म के कर्म के आधार पर यदि माता-पिता को दुख भोगना है तो उन्हें वैसी ही संतान प्राप्त होगी। वो ऐसे कर्म करेगी कि आपको दुख ही दुख मिलेगा।’

Image credits: freepik

ऐसी संतान पहुंचाती है सुख

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘और यदि किसी को पूर्व जन्मों के आधार पर सुख मिलना है तो कोई पुण्यात्मा संतान रूप में जन्म लेकर ऐसे कर्म करेगी कि आप जीवन भर आनंदित रहोगे।’

Image credits: freepik

कर्मों के आधार पर होती है संतान

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘माता-पिता के कर्म से संतान का और संतान के कर्म से माता-पिता का संबंध जुड़ा रहता है, इसमें कोई संशय नहीं है। ये पूर्व जन्मों के कर्मों पर निर्भर करता है।

Image credits: freepik

कोई बनाता ऋणी तो कोई देता सुख

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘कोई संतान ऐसी होती है जो जन्म से पैसा खर्च करवाती है और पिता को ऋणी बना देती है। वहीं कोई संतान मेहनत करके माता-पिता को सुख पहुंचाती है।’

Image credits: freepik