प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति उनसे पूछ रहा है कि ‘क्या माता-पिता के कर्मों का फल संतान को मिलता है?’ जानें क्या कहा बाबा ने…
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘माता-पिता के पूर्व जन्मों के फल स्वरूप ही उन्हें संतान की प्राप्ति होती है और संतान के पूर्व जन्म के अनुसार ही उसे माता-पिता का संयोग बैठता है।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पूर्व जन्म के कर्म के आधार पर यदि माता-पिता को दुख भोगना है तो उन्हें वैसी ही संतान प्राप्त होगी। वो ऐसे कर्म करेगी कि आपको दुख ही दुख मिलेगा।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘और यदि किसी को पूर्व जन्मों के आधार पर सुख मिलना है तो कोई पुण्यात्मा संतान रूप में जन्म लेकर ऐसे कर्म करेगी कि आप जीवन भर आनंदित रहोगे।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘माता-पिता के कर्म से संतान का और संतान के कर्म से माता-पिता का संबंध जुड़ा रहता है, इसमें कोई संशय नहीं है। ये पूर्व जन्मों के कर्मों पर निर्भर करता है।
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘कोई संतान ऐसी होती है जो जन्म से पैसा खर्च करवाती है और पिता को ऋणी बना देती है। वहीं कोई संतान मेहनत करके माता-पिता को सुख पहुंचाती है।’