वृंदावन वाले प्रेमानंद बाबा का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला उनसे पूछ रही है कि ‘क्या स्त्री हनुमानजी की पूजा कर सकती हैं?’ जानें क्या कहा बाबा ने…
वायरल वीडियो में दिखाया है कि एक महिला प्रेमानंद बाबा से कह रही है ‘मैं हनुमानजी को भाई मानती हूं और उनकी प्रतिमा साथ रखती हूं। क्यां महिलाएं हनुमानजी की पूजा कर सकती हैं।’
प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘अगर आप हनुमानजी की पूजा भाई, पुत्र या पिता के रूप में करते हैं, इसमें कोई बुराई नहीं है। इसमें किसी तरह के कोई नियम पालन की आश्यकता नहीं है।’
प्रेमानंद बाबा के अनुसार ‘किसी विशेष काम की सिद्धि के लिए हनुमानजी की पूजा करें तो इसमें नियमों का पालन जरूरी होता है। निस्वार्थ भाव से कोई भी हनुमानजी की पूजा कर सकता है।’
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘हमने और आपने स्त्री-पुरुष की पोषाख पहनी हुई है, जो कि सत्य नहीं है। हम सभी के अंदर एक ही परमात्मा का अंश है, जो किसी से कोई भेद नहीं करता।’
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘कोई कहे कि स्त्री हनुमानजी की पूजा नहीं कर सकती तो उसकी बातों पर ध्यान न दो। हनुमानजी को पुत्र मानकर पूजा करो और भजन सुनाओ। सब ठीक होगा।’