आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में पत्नी के कुछ अवगुणों के बारे में बताया है। कहा है कि यदि पत्नी में ये अवगुण हो तो ऐसी पत्नी के बिना रहना ही बेहतर है। जानें उन अवगुणों के बारे में
Image credits: pinterest
Hindi
जो पति की बात नहीं मानती
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो पत्नी अपने पति का आदर नहीं करती और उसकी बातों को नहीं मानती, ऐसी पत्नी से तो बिना पत्नी के रहना ही बेहतर है क्योंकि इससे पति का अपमान होता है।
Image credits: adobe stock
Hindi
जो धर्म पूर्वक घर नहीं चलाती
जो पत्नी धर्म पूर्वक अपना घर नहीं चलाती। परिवार का पालन-पोषण ठीक से नहीं करती। आलस्य के कारण घर के काम नहीं करती। ऐसी पत्नी का होना न होने के बराबर होता है।
Image credits: adobe stock
Hindi
जो फिजूलखर्ची करती है
जो पत्नी फिजूलखर्ची करती है और विपरीत समय के लिए धन का संचय नहीं करती, ऐसी पत्नी किसी दुश्मन से कम नहीं होती। इसलिए ऐसी पत्नी अगर न भी हो तो कोई फर्क नहीं पड़ता।
Image credits: adobe stock
Hindi
जो परपुरुषों में आसक्त रहती है
जो पत्नी अपने पति के अतिरिक्त किसी अन्य पुरुष के प्रति आसक्त रहती है और उसी के बारे में सोचती रहती है। ऐसी पत्नी को तुरंत छोड़ देना चाहिए नहीं तो आपको धोखा दे सकती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
जो पति के राज दूसरों की बताती है
जो पत्नी जाने-अनजाने में अपने पति के रहस्यों के बारे में दूसरों से चर्चा करती है, ऐसी पत्नी भले ही पतिव्रता हो तो भी उसके होने से कोई लाभ नहीं होता। ये दुख का कारण ही बनती हैं।