प्रेमानंद महाराज ने क्यों कहा ‘बहुत खतरनाक समय आने वाला है?’
Spiritual Jun 09 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
बाबा ने बताए कलयुग के लक्षण
प्रेमानंद बाबा का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे कलियुग के बारे में बता रहे हैं और बोल रहे हैं कि आने वाला समय बहुत खतरनाक होगा। जानें क्या कहा बाबा ने…
Image credits: facebook
Hindi
इतने सालों का है कलियुग
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘ग्रंथों में कलयुग का समय 4 लाख 32 हजार साल बताया गया है, उसमें से अभी लगभग 5 हजार साल ही बीते हैं। अभी तो कलियुग का प्रभाव और बढ़ेगा।’
Image credits: facebook
Hindi
जैसा लिखा है-वैसा हो रहा है
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘अभी तो बहुत बढ़िया समय चल रहा है, लेकिन आने वाला समय बहुत ही खतरनाक होगा। जैसा-जैसा शास्त्रों में लिखा है, ठीक वैसी ही घटनाएं होने लगी हैं।’
Image credits: facebook
Hindi
सभी मर्यादा टूट जाएंगी
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘ग्रंथों में लिखा है कलयुग में वर्ण मर्यादा छिन्न-भिन्न हो जाएगी। पिता अपनी ही पुत्री के प्रति गलत भावना रखेगा। आज ऐसा भी सुनने और देखने में आ रहा है।’
Image credits: facebook
Hindi
पुत्र अपने पिता को ही पीटेगा
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘ग्रंथों में लिखा है कि कलियुग में पुत्र अपने माता-पिता को पीटेगा- उन्हें अपमानित करेगा, घर से निकाल देगा। आजकल ऐसा होना आम बात हो गई है।’
Image credits: facebook
Hindi
स्त्रियों में नहीं रहेगा पतिव्रता का भाव
प्रेमानंद बाबा के अनुसार, ‘कलियुग में स्त्रियों में पतिव्रता का भाव नहीं रह जाएगा। स्त्रियां कईं-कईं पुरुषों से संबंध रखेंगी। ऐसी स्थिति तो आज के समय में ही देखने को मिल रही है।’