Hindi

प्रेमानंद महाराज: क्या भगवान के नाम पर पशुओं को बलि देना सही है?

Hindi

वायरल हो रहा है वीडियो

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पशु बलि के विषय पर बोल रहे हैं। आगे जाने बलि के बारे में क्या कहा प्रेमानंद बाबा ने…

Image credits: facebook
Hindi

बलि के नाम पर करते हैं पशुओं की हत्या

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पुरातन समय में कुछ ऐसी प्रथाएं चली आ रही हैं कि लोग भगवान के नाम पर या देवी के नाम पर पशुओं की हत्या करते हैं और उसे बलि का नाम दे देते हैं।’

Image credits: facebook
Hindi

ये सब कुप्रथाएं हैं

प्रेमानंद बाबा के अनुसार,’ बलि के लिए बैल, बकरे, मुर्गे की हत्या की जाती है। ये सब कुप्रथाएं हैं, जो कि शास्त्र सम्मत नहीं है। शास्त्रों में कहीं भी बलि प्रथा का वर्णन नहीं मिलता।’

Image credits: facebook
Hindi

माता तो सभी पशुओं की भी माता हैं

प्रेमानंद महाराज के अनुसार,’ क्या पशु बलि देने से देवी खुश हो जाएगी? देवी तो जगदम्बा हैं, यानी वो सभी की माता हैं। वो बकरे की भी माता हैं, वो भैंसे और मुर्गे की भी माता हैं।’

Image credits: facebook
Hindi

ऐसे लोगों की होती है दुर्गति

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘भला अपने ही बेटे की बलि पाकर कौन-सी मां प्रसन्न होती हैं। बलि के बाद पशु का मांस प्रसाद रूप में खाते हैं। ऐसे लोगों की दुर्गति होना निश्चित है।’

Image credits: facebook
Hindi

पशु बलि से दूर रहो

प्रेमानंद महाराज के अनुसार,‘ देवी तो चराचर में है। बकरे में भी वही है, भैंसे में भी वही है। इसलिए पशु बलि से दूर रहो और नाम जाप करते रहो। उसी से तुम्हारे मन को शांति मिलेगी।’

Image credits: facebook

स्त्री की सुंदरता कब और किस स्थिति में बेकार मानी जाती है?

प्रेमानंद महाराज: पराई स्त्री से संबंध रखने वालों के साथ क्या होता है?

कौन-सी 5 चीजें पत्नी को भूलकर भी गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए?

महिलाओं में जन्म से ही कौन-सी 5 बुरी आदतें होती हैं?