Hindi

महिला हो या पुरुष, दोनों को कौन-से 3 काम बेशर्म होकर करना चाहिए?

Hindi

याद रखें ये लाइफ मैनेटमेंट सूत्र

आचार्य चाणक्य के अनुसार 3 काम ऐसे हैं जिनको करने में कभी भी शर्म नहीं करनी चाहिए। यदि कोई ऐसा करता है तो उसे नुकसान ही उठाना पड़ता है। जानें कौन-से हैं वे 3 काम…

Image credits: pinterest
Hindi

चाणक्य नीति का श्लोक

धनधान्यप्रयोगेषु विद्यासङ्ग्रहणेषु च।
आहारे व्यवहारे च त्यक्तलज्जः सुखी भवेत॥
अर्थ- धन के मामलों में, विद्या प्राप्त करने में और भोजन करने में शर्म को त्यागने वाला ही सुखी रहता है l

Image credits: adobe stock
Hindi

पैसों के मामले में शर्म न करें

जो भी व्यक्ति पैसों के मामले में शर्म करता है, उसे नुकसान ही होता है। यदि आपने किसी को पैसा उधार दिया है तो नि:संकोच होकर उससे अपना पैसा वापस मांग लें, यही नीति है।

Image credits: adobe stock
Hindi

खाना खाने में शर्म न करें

कुछ लोग स्वभाववश रिश्तेदारों या मित्रों के यहां भोजन करते समय शर्म करते हैं, इसलिए वे पेटभर खाना नहीं खा पाते और भूखे ही रह जाते हैं। इसलिए खाना खाने में कभी शर्म न करें।

Image credits: freepik
Hindi

शिक्षा प्राप्त करने में भी शर्म न करें

अच्छा और सफल विद्यार्थी वही है जो बिना शर्म किए अपने गुरु से सभी जिज्ञासाओं का उत्तर प्राप्त करता है। शिक्षा प्राप्त करने में जो विद्यार्थी शर्म करता है, वह अज्ञानी रह जाता है।

Image credits: freepik@diana.grytsku

प्रेमानंद महाराज: पत्नी, माता-पिता की सेवा नहीं करने देती, क्या करूं?

कब-कब फिसली पं. प्रदीप मिश्रा की जबान? ये हैं उनके 5 विवादित बयान

महिलाओं को किन 4 पुरुषों पर ही भरोसा करना चाहिए?

प्रेमानंद महाराज: क्या भगवान के नाम पर पशुओं को बलि देना सही है?