कब होगा ‘रिंग ऑफ फायर’ सूर्यग्रहण? जानें इससे जुड़ी हर खास बात
Hindi

कब होगा ‘रिंग ऑफ फायर’ सूर्यग्रहण? जानें इससे जुड़ी हर खास बात

क्यों खास है रिंग ऑफ फायर सूर्यग्रहण?
Hindi

क्यों खास है रिंग ऑफ फायर सूर्यग्रहण?

साल का अंतिम सूर्य ग्रहण अक्टूबर 2023 में होगा। इसे रिंग ऑफ फायर सूर्यग्रहण कहा जा रहा है। ये दुर्लभ प्रकार का ग्रहण है जो कईं सालों में एक बार होता है। जानें इससे जुड़ी खास बातें…

Image credits: Getty
कब होगा रिंग ऑफ फायर ग्रहण?
Hindi

कब होगा रिंग ऑफ फायर ग्रहण?

साल 2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को होगा। ये दुर्लभतम सूर्य ग्रहणों में से एक माना जा रहा है। रिंग ऑफ फायर सूर्यग्रहण 14 अक्टूबर की सुबह 9.13 बजे से शुरू होगा।

Image credits: Getty
क्या है रिंग ऑफ फायर सूर्यग्रहण?
Hindi

क्या है रिंग ऑफ फायर सूर्यग्रहण?

ग्रहण के दौरान जब चंद्रमा सूरज को पूरी तरह से नहीं ढक पाता, जिसके कारण सूरज की रोशनी चांद के पीछे से एक रिंग के आकार में दिखाई देती है। इसे ही रिंग ऑफ फायर सूर्यग्रहण कहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

छल्ले जैसा दिखता है सूर्य

रिंग ऑफ फायर सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य एक छल्ले की तरह दिखाई देता है। साइंटिफिक भाषा में इसे एन्युलर सोलर एक्लिप्स भी कहते हैं। इस दौरान चंद्रमा एक काली प्लेट के जैसा दिखता है।

Image credits: Getty
Hindi

कहां दिखेगा 'रिंग ऑफ फायर' सूर्य ग्रहण?

14 अक्टूबर को होने वाला ये सूर्य ग्रहण नॉर्थ अमेरिका, मिडल, और साउथ अमेरिका में देखा जाएगा। इसके अलावा ये कैलिफोर्निया, नेवादा, एरिजोना, न्यूमैक्सिको, टेक्सास में भी देखा जा सकेगा।

Image credits: Getty
Hindi

क्या भारत में दिखाई देगा?

भारत में यह सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देगा, इसलिए यहां इसका सूतक आदि मान्य नहीं होगा। नासा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ग्रहण को देखा जा सकेगा।

Image credits: Getty

कहां बन रहा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर, पहले नंबर पर कौन-सा?

ये 4 काम करने वाले लोग हमेशा गरीब ही बने रहते हैं

Parineeti Chopra-Raghav Chadha की शादी में कौन बनेगा ‘सरबाला’?

कौन-सी 5 सीक्रेट बातें पत्नियां अपने पति से भी छिपाकर रखती हैं?