Hindi

Parineeti Chopra-Raghav Chadha की शादी में कौन बनेगा ‘सरबाला’?

Hindi

परिणीति-राघव की शादी आज

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चौपड़ा और आम आदमी पार्टी के मंत्री राघव चड्ढा 24 सितंबर को उदयपुर में आयोजित एक समारोह में एक-दूसरे के हो जाएंगे। ये शादी पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ होगी।

Image credits: social media
Hindi

क्या होता है सरबाला?

पंजाबी शादी में एक रस्म जरूर निभाई जाती है, जिसमें दूल्हे के साथ एक छोटी उम्र का लड़का होता है और वह भी दूल्हे की तरह तरह ही खास कपड़े पहनता है। इस लड़के को सरबाला कहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कौन बनता है सरबाला?

सरबाला अक्सर दूल्हे के भतीजे को बनाया जाता है। अगर दूल्हे का कोई भतीजा न हो भांजे या कम उम्र की कजिन भाई को भी सरबाला बनाया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

घोड़े पर भी बैठता है सरबाला

छोटी उम्र का जो लड़का सरबाला बनता है वो दूल्हे के साथ घोड़ी पर भी बैठता है और साए की तरह दूल्हे के साथ रहता है। इसे सहबाला और सरबला आदि नामों से भी जाना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों जरूरी है सरबाला की परंपरा?

सरबाला की परंपरा के पीछे एक मनोवैज्ञानिक तथ्य छिपा है। उसके अनुसार, दूल्हे को बुरी नजर से बचाने के लिए ऐसा किया जाता है ताकि लोगों को ध्यान सिर्फ दूल्हे पर न होकर सरबाला पर भी रहे।

Image credits: Getty
Hindi

दूल्हे की रक्षा के लिए बनी ये परंपरा?

ऐसा कहा जाता है कि जिसे लड़के को सरबाला बनाया जाता है वह दूल्हे की रक्षा करता है और दूसरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है ताकि दूल्हा पूरी तरह से सुरक्षित रहे।

Image credits: Getty

कौन-सी 5 सीक्रेट बातें पत्नियां अपने पति से भी छिपाकर रखती हैं?

नए संसद भवन के इन 6 दरवाजों के नाम में छिपा है गहरा ‘रहस्य’

किचन के इन 3 बर्तनों को कभी उल्टा नहीं रखना चाहिए

कपिल से कोहली तक, मैच जीतने के लिए अजीब ‘टोटके’ करते ये 10 क्रिकेटर