किचन के इन 3 बर्तनों को कभी उल्टा नहीं रखना चाहिए
Hindi

किचन के इन 3 बर्तनों को कभी उल्टा नहीं रखना चाहिए

हमेशा ध्यान रखें ये बातें
Hindi

हमेशा ध्यान रखें ये बातें

वास्तु शास्त्र में किचन से जुड़ी कईं टिप्स बताई गई हैं। उसके अनुसार, किचन में भूलकर भी 3 बर्तन उल्टे नहीं रखना चाहिए। इससे परेशानियां बढ़ने लगती है। जानिए कौन-से हैं ये 3 बर्तन…

Image credits: Getty
तवे को कभी उल्टा न रखें
Hindi

तवे को कभी उल्टा न रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तवा जिस पर हम रोटी बनाते हैं, उसे कभी उल्टा नहीं रखना चाहिए। जिस घर में तवे को उल्टा रखते हैं, वहां धन की कमी बनी रहती है। इसे सीधा या कहीं टांगकर रखें।

Image credits: Getty
कूकर या तपेली को उल्टा न रखें
Hindi

कूकर या तपेली को उल्टा न रखें

जिस बर्तन में आप सब्जी या दाल उबालते हैं, उसे भी उल्टा न रखें। ऐसा करने से भी वास्तु दोष बढ़ता है और तरह-तरह की परेशानियां घर में आने लगती है।

Image credits: Getty
Hindi

कढ़ाई को भी उल्टा न रखें

जिस कढ़ाई में हम सब्जी बनाते हैं उसे भी कभी भूलकर उल्टा न रखें, इसे किसी जगह पर टांग जरूर सकते हैं। कढ़ाई को उल्टा रखने से घर के लोगों की सेहत खराब हो सकती है।

Image credits: Getty

कपिल से कोहली तक, मैच जीतने के लिए अजीब ‘टोटके’ करते ये 10 क्रिकेटर

किन देशों में कांगितेन और पिल्लयर नाम से होती है श्रीगणेश की पूजा?

क्या है ‘नातरा’ प्रथा, जिसमें बिना 7 फेरे लिए हो जाती है ‘शादी’?

जनसंख्या के मामले में कनाडा में किस नंबर पर आते हैं हिंदू?