Hindi

क्या है ‘नातरा’ प्रथा, जिसमें बिना 7 फेरे लिए हो जाती है ‘शादी’?

Hindi

क्या है नातरा प्रथा?

‘नातरा’ शब्द हम सभी ने कभी न कभी जरूर सुना होगा, लेकिन बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं। नातरा क्या होता है, ये क्या प्रथा है आदि। आज हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं…

Image credits: Getty
Hindi

यहां सबसे ज्यादा प्रचलित

नातरा प्रथा राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में ज्यादा प्रचलित है। यहां रहने वाले कईं जाति- समाज के लोग इस परंपरा को मानते हैं, जबकि अन्य समाज के लोग इसे ठीक नहीं मानते।

Image credits: Getty
Hindi

किन लोगों का होता है नातरा?

जब किसी स्त्री का पति मर जाए या छोड़ जाए तो परिवार के लोग उस स्त्री को दूसरे व्यक्ति के साथ घर बसाने की इजाजत दे देते हैं, इसे ही नातरा कहते हैं। इसमें सबकी रजामंदी शामिल होती है।

Image credits: Getty
Hindi

विवाह नहीं होता

नातरा में सब कुछ मौखिक रूप से तय होता है यानी विवाह नहीं होता और न ही 7 फेरे होते हैं। समाज के लोग उन्हें पति-पत्नी का दर्जा देते हैं और इस तरह उनका वैवाहिक जीवन शुरू हो जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

पूजा में बैठने का अधिकार नहीं

नातरा करके लाई गई स्त्री को पत्नी के सभी अधिकार मिलते हैं लेकिन परिवार में की जाने वाली पूजा में बैठने का अधिकार उसे नहीं मिलता। ये हक सिर्फ ब्याहता स्त्री के पास ही होता है।

Image credits: Getty
Hindi

बच्चों को कहते हैं बाकड़ा

नातरा प्रथा से पैदा हुए बच्चों को 'बाकड़ा' कहते हैं। इन बच्चों को पिता के पूरे अधिकार मिलते हैं और परिवार की पूजा में भी शामिल हो सकते हैं।

Image credits: Getty

जनसंख्या के मामले में कनाडा में किस नंबर पर आते हैं हिंदू?

क्या गणेश प्रतिमा की पीठ देखने से धन हानि होने लगती है?

इकोनॉमी सुधारने किस देश में अपने नोट पर छापी थी श्रीगणेश की तस्वीर?

कनाडा में हैं एक से बढ़कर एक मंदिर, इन 5 की बात है सबसे अलग