Hindi

कनाडा में हैं एक से बढ़कर एक मंदिर, इन 5 की बात है सबसे अलग

Hindi

ये हैं कनाडा के प्रसिद्ध मंदिर

भारत और कनाडा के बीच खालिस्तान समर्थकों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। आपको शायद ही पता हो कि कनाड़ा में कईं प्रसिद्ध मंदिर भी हैं। आगे जानिए ऐसे ही 5 मंदिरों के बारे में…

Image credits: https://shrivitthal.com/
Hindi

हिंदू सभा मंदिर (Hindu Sabha Mandir Canada)

ये मंदिर कनाडा के ब्रैम्पटन में है। ये कनाडा के प्रमुख मंदिरों में से एक है। इसका निर्माण 1995 में किया गया है। यहां हिंदू सभ्यता की झलक स्पष्ट देखी जा सकती है।

Image credits: wikipedia
Hindi

गुरुवायुरप्पन मंदिर (Guruvayurappan Temple Canada)

ये कनाडा के सबसे सुंदर मंदिरों में से एक है। ये मंदिर भी ब्रैम्पटन में स्थित है। इस मंदिर में भी भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है।

Image credits: https://www.guruvayur.ca/
Hindi

श्रृंगेरी मंदिर (Sringeri Temple Canada)

ये मंदिर टोरंटों में है। ये देवी श्रदाम्बा को समर्पित है। इस मंदिर का निर्माण भारत के कर्नाटक में स्थित श्रीनिगेरी मंदिर की वास्तुकला के अनुसार किया गया है।

Image credits: https://sringeri.net/activities/affiliated-institutions/overseas-affiliations/svbf-canada
Hindi

इस्कॉन मंदिर (iskcon temple, Canada)

कनाडा का एक और प्रसिद्ध मंदिर ब्रैम्पटन में है, जिसे इस्कॉन संचालित करता है। यहां लोगों को ध्यान और योग की शिक्षा और सहायता भी प्रदान की जाती है।

Image credits: https://iskconbrampton.com/
Hindi

श्री विट्ठल हिंदू मंदिर (Sri Vitthal Hindu Temple, Canada)

ये मंदिर कनाडा के टोरंटो में स्थित है। यहां रोज हजारों भारतीय नियमित रूप से दर्शन करने आते हैं। ये मंदिर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है।

Image credits: https://shrivitthal.com/

क्या है ‘खालिस्तान’ शब्द का अर्थ, सबसे पहले कब हुआ इसका उपयोग?

कौन थे आदि गुरु शंकराचार्य, जिनकी 108 फीट ऊंची प्रतिमा हो रही स्थापित?

ये हैं देश के प्रसिद्ध गणपति मंदिर, यहां पूरी होती है हर मनोकामना

श्रीगणेश को तुलसी क्यों नहीं चढ़ाते?