कनाडा में हैं एक से बढ़कर एक मंदिर, इन 5 की बात है सबसे अलग
Spiritual Sep 22 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
ये हैं कनाडा के प्रसिद्ध मंदिर
भारत और कनाडा के बीच खालिस्तान समर्थकों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। आपको शायद ही पता हो कि कनाड़ा में कईं प्रसिद्ध मंदिर भी हैं। आगे जानिए ऐसे ही 5 मंदिरों के बारे में…
Image credits: https://shrivitthal.com/
Hindi
हिंदू सभा मंदिर (Hindu Sabha Mandir Canada)
ये मंदिर कनाडा के ब्रैम्पटन में है। ये कनाडा के प्रमुख मंदिरों में से एक है। इसका निर्माण 1995 में किया गया है। यहां हिंदू सभ्यता की झलक स्पष्ट देखी जा सकती है।
Image credits: wikipedia
Hindi
गुरुवायुरप्पन मंदिर (Guruvayurappan Temple Canada)
ये कनाडा के सबसे सुंदर मंदिरों में से एक है। ये मंदिर भी ब्रैम्पटन में स्थित है। इस मंदिर में भी भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है।
Image credits: https://www.guruvayur.ca/
Hindi
श्रृंगेरी मंदिर (Sringeri Temple Canada)
ये मंदिर टोरंटों में है। ये देवी श्रदाम्बा को समर्पित है। इस मंदिर का निर्माण भारत के कर्नाटक में स्थित श्रीनिगेरी मंदिर की वास्तुकला के अनुसार किया गया है।