Hindi

श्रीगणेश को तुलसी क्यों नहीं चढ़ाते?

Hindi

गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को

19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है। इस दिन बाप्पा की पूजा में कईं चीजें चढ़ाई जाती हैं, लेकिन तुलसी के पत्ते नहीं। इसके पीछे एक खास कारण छिपा है। आगे जानिए इसके पीछे का कारण…

Image credits: Getty
Hindi

श्रीगणेश पर मोहित हो गईं तुलसी

गणेश पुराण के अनुसार, एक बार श्रीगणेश वन में तपस्या कर रहे थे, तभी वहां से देवी तुलसी के निकलना हुआ। श्रीगणेश के आकर्षक रूप को देखकर तुलसी उन पर मोहित हो गईं।

Image credits: adobe stock
Hindi

रखा विवाह का प्रस्ताव

तुलसी ने श्रीगणेश के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा, और कहा कि ‘आप मेरे स्वामी हो जाईए।’ उस समय श्रीगणेश तपस्या में लीन थे, इसलिए उन्होंने तुलसी से विवाह करने से इंकार कर दिया

Image credits: adobe stock
Hindi

तुलसी ने दिया श्रीगणेश को श्राप

श्रीगणेश द्वारा विवाह से इंकार करने पर तुलसी क्रोधित हो गई और उन्होंने विघ्नहर्ता को श्राप दिया कि ‘आज  तुम विवाह नहीं करना चाहते, लेकिन भविष्य में तुम्हें विवाह जरूर करना पड़ेगा।’

Image credits: adobe stock
Hindi

श्रीगणेश ने दिया तुलसी को श्राप

तुलसी द्वारा श्राप देने पर श्रीगणेश भी क्रोधित हो गए और उन्होंने भी तुलसी को वृक्ष बन जाने का श्राप दे दिया। बाद में तुलसी और श्रीगणेश को अपनी भूल पर पछतावा भी हुआ।

Image credits: adobe stock
Hindi

इसलिए नहीं चढ़ाते तुलसी

तुलसी द्वारा श्राप देने के कारण ही श्रीगणेश की पूजा में तुलसी का उपयोग नहीं किया जाता। कहा जाता है कि श्रीगणेश की पूजा में तुलसी चढ़ाने से महापाप लगता है। ऐसा भूल से भी न करें।

Image credits: adobe stock

श्रीगणेश के नाम के साथ कैसे जुड़ गया ‘मोरया’ शब्द?

गणेश चतुर्थी 2023 पर करें राशि अनुसार उपाय, हो सकती है हर इच्छा पूरी

न कर पाएं हरतालिका तीज व्रत या गलती से टूट जाए तो क्या करें?

हरतालिका तीज 2023 पर करें राशि अनुसार उपाय, लव लाइफ रहेगी खुशहाल