Hindi

क्या गणेश प्रतिमा की पीठ देखने से धन हानि होने लगती है?

Hindi

गणेश उत्सव 28 सितंबर तक

इस बार गणेश उत्सव 28 सितंबर तक मनाया जाएगा। श्रीगणेश से जुड़ी एक मान्यता ये है कि श्रीगणेश की प्रतिमा की पीठ नहीं देखनी चाहिए, ऐसा करना अशुभ होता है। जानें इस मान्यता का कारण…

Image credits: Adobe Stock
Hindi

श्रीगणेश की सूंड धर्म का प्रतीक

ग्रंथों के अनुसार, गणेशजी के शरीर के हर अंग का अलग महत्व है। गणेशजी की सूंड पर धर्म विद्यमान है, कानों पर वेदों की ऋचाएं, दाएं हाथ में वर और बाएं हाथ में अन्न का स्थान माना गया है।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

सामने से करें श्रीगणेश के दर्शन

गणेशजी के पेट में समृद्धि, नाभी में ब्रह्मांड, आंखों में लक्ष्य, पैरों में सातों लोक और मस्तक में ब्रह्मलोक विद्यमान है। इसलिए गणेशजी के दर्शन हमेशा सामने की ओर से ही करने चाहिए।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

पीठ पर अलक्ष्मी का वास

मान्यता है कि भगवान श्रीगणेश की पीठ पर देवी लक्ष्मी की बड़ी बहन अलक्ष्मी का वास है। अलक्ष्मी को ही दरिद्रता भी कहते हैं। अलक्ष्मी की उत्पत्ति भी समुद्र मंथन से ही मानी जाती है।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

इसलिए बनते हैं धन हानि के योग

मान्यता है कि गणेशजी की पीठ पर अलक्ष्मी का वास होने से जो भी इनकी पीठ के दर्शन करता है उसे धन हानि के योग बनने लगते हैं और वह व्यक्ति बहुत जल्दी गरीब हो जाता है।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

इस मंत्र का करें जाप

जाने-अनजाने में यदि गणेशजी की पीठ के दर्शन हो जाए तो तुरंत ही गणपतिजी से क्षमा याचना करें और ऊँ गं गणपतये नम: मंत्र का जाप करें।

Image Credits: Adobe Stock