Hindi

किन देशों में कांगितेन और पिल्लयर नाम से होती है श्रीगणेश की पूजा?

Hindi

इन देशों में होती है श्रीगणेश की पूजा

भगवान श्रीगणेश की पूजा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि जापान, इंडोनेशिया, थाईलैंड और श्रीलंका आदि देशों में होती है। जानें इन देशों में क्या है श्रीगणेश का नाम और कैसा है स्वरूप…

Image credits: Adobe Stock
Hindi

जापान में कांगितेन

जापान में गणेशजी को 'कांगितेन' कहते हैं, जिसका अर्थ है आनंद के देवता। चार भुजाओं वाले गणपति का भी वर्णन यहां मिलता है। इनके एक हाथ में कुल्हाडी और दूसरे हाथ में मूली दिखाई देती है।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

श्रीलंका में कहलाते हैं पिल्लयार

श्रीलंका में श्रीगणेश को पिल्लयर कहते हैं। कोलंबो के पास केलान्या गंगा नदी के तट पर स्थित केलान्या में कई प्रसिद्ध बौद्ध मंदिरों में भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित हैं।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

थाईलैंड में कहलाते हैं फ्ररा फिकानेत

थाईलैंड में श्रीगणेश को 'फ्ररा फिकानेत' कहते हैं। यहां नए व्यवसाय और शादी आदि खास अवसरों पर इनकी पूजा मुख्य रूप से की जाती है। यहां गणेश चतुर्थी उत्सव भी मनाया जाता है।

Image credits: Adobe Stock
Hindi

नोट पर श्रीगणेश की तस्वीर

इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश हैं, जब यहां कि अर्थव्यवस्था गड़बड़ाई तो सरकार ने 20 हजार के नोट पर श्रीगणेश की तस्वीर लगाई, जिससे यहां की इकॉनोमी भी से पटरी पर आ गई।

Image credits: Adobe Stock

क्या है ‘नातरा’ प्रथा, जिसमें बिना 7 फेरे लिए हो जाती है ‘शादी’?

जनसंख्या के मामले में कनाडा में किस नंबर पर आते हैं हिंदू?

क्या गणेश प्रतिमा की पीठ देखने से धन हानि होने लगती है?

इकोनॉमी सुधारने किस देश में अपने नोट पर छापी थी श्रीगणेश की तस्वीर?