बिना दूर्वा के भगवान श्रीगणेश की पूजा कभी पूरी नहीं होती। विकट संकष्टी चतुर्थी पर हल्दी लगी दूर्वा श्रीगणेश को चढ़ाएं। इससे घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और हर सुख आपको मिलेगा।
अगर आपने लोन लिया है और आप उसे चुकाने में असक्षम हैं तो इसके लिए 9 अप्रैल को पहले श्रीगणेश की पूजा करें और फिर ऋणहर्ता गणेश स्त्रोत का पाठ करें। आपकी परेशानी दूर हो सकती है।
भगवान श्रीगणेश को हल्दी विशेष रूप से चढ़ाई जाती है। 11 साबूत हल्दी की माला बनाकर श्रीगणेश को पहनाने से परेशानियां दूर हो जाती हैं और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है।
विकट संकष्टी चतुर्थी की सुबह स्नान आदि करने के बाद श्रीगणेश की प्रतिमा का शुद्ध जल से अभिषेक करें। अभिषेक करते समय ऊं गं गणपतयै नम: मंत्र का जाप भी करते रहें।
विकट संकष्टी चतुर्थी को मौके पर पर भगवान श्रीगणेश को कुछ खास चीजें जैसे मोदक, बूंदी के लड्डू या मालपुए का भोग लगा चाहिए। इससे जल्दी ही शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।