बिना दूर्वा के भगवान श्रीगणेश की पूजा कभी पूरी नहीं होती। विकट संकष्टी चतुर्थी पर हल्दी लगी दूर्वा श्रीगणेश को चढ़ाएं। इससे घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और हर सुख आपको मिलेगा।
Spiritual Apr 09 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
कर्ज मुक्ति के लिए ये करें
अगर आपने लोन लिया है और आप उसे चुकाने में असक्षम हैं तो इसके लिए 9 अप्रैल को पहले श्रीगणेश की पूजा करें और फिर ऋणहर्ता गणेश स्त्रोत का पाठ करें। आपकी परेशानी दूर हो सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
हल्दी की माला चढ़ाएं
भगवान श्रीगणेश को हल्दी विशेष रूप से चढ़ाई जाती है। 11 साबूत हल्दी की माला बनाकर श्रीगणेश को पहनाने से परेशानियां दूर हो जाती हैं और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है।
Image credits: Getty
Hindi
श्रीगणेश का अभिषेक करें
विकट संकष्टी चतुर्थी की सुबह स्नान आदि करने के बाद श्रीगणेश की प्रतिमा का शुद्ध जल से अभिषेक करें। अभिषेक करते समय ऊं गं गणपतयै नम: मंत्र का जाप भी करते रहें।
Image credits: Getty
Hindi
इन चीजों का लगाएं भोग
विकट संकष्टी चतुर्थी को मौके पर पर भगवान श्रीगणेश को कुछ खास चीजें जैसे मोदक, बूंदी के लड्डू या मालपुए का भोग लगा चाहिए। इससे जल्दी ही शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।