Sawan 2023: घर में है शिवजी की तस्वीर तो जरूर ध्यान रखें ये 5 बातें
Spiritual Jul 25 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
शिवजी की कैसी तस्वीर देती है शुभ फल?
घरों में शिवजी की तस्वीर विशेष रूप से लगाई जाती है। लेकिन ऐसा करते समय कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। आगे जानिए भगवान शिव की तस्वीर से जुड़ी खास बातें…
Image credits: Getty
Hindi
ऐसी तस्वीर घर में न लगाएं
क्रोधित अवस्था में दिखाई दे रहे शिवजी की तस्वीर घर में नहीं लगाना चाहिए जैसे की तांडव करते हुए। ये महादेव का रौद्र रूप है। इसका निगेटिव असर घर के वास्तु पर हो सकता है।
Image credits: pxfuel
Hindi
शांति के लिए लगाएं ऐसी तस्वीर
अगर आप जीवन में शांति चाहते हैं तो ध्यान अवस्था में बैठे भगवान शिव की तस्वीर अपने घर में लगाएं। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी और परिवार में खुशहाली भी बनी रहेगी।
Image credits: peakpx
Hindi
ये तस्वीर भी देगी शुभ फल
आप अपने घर में 12 ज्योतिर्लिंगों में से किसी एक की भी तस्वीर लगा सकते हैं। इससे भी घर में पॉजिटिविटी फैलती है और इसका शुभ प्रभाव घर में रहने वाले लोगों पर भी होता है।
Image credits: pinterest
Hindi
इस दिशा में लगाएं तस्वीर
शिवजी की तस्वीर लगाते समय दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, महादेव की तस्वीर उत्तर दिशा में लगानी चाहिए क्योंकि कैलाश पर्वत भी इसी दिशा में है।
Image credits: wallpapers.com
Hindi
ऐसी तस्वीर हटा दें घर से
अगर भगवान शिव की कोई टूटी-फूटी तस्वीर या शिवलिंग घर में तो इसे किसी नदी में प्रवाहित करे दें। देवी-देवताओं की ऐसी तस्वीरें घर के वास्तु के लिए शुभ नहीं मानी जाती।