सावन में शिवलिंग पर चढ़ाएं ये अनाज, पैसों से भर जाएगी तिजोरी
Spiritual Jul 16 2025
Author: Deepakshi Sharma Image Credits:Gemini
Hindi
काले तिल
सबसे पहले बारी आती है काले तिल की। शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से पितृ दोष कम होता है। साथ ही राहु ग्रह से उत्पन्न होने वाले राहु ग्रह से भी राहत मिलती है।
Image credits: Gemini
Hindi
साबुत चावल
भगवान शिव की पूजा में साबुत चावल का अपना महत्व होता है। इससे माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है। घर में सुख-शांति का वास होता है।
Image credits: Gemini
Hindi
गेहूं
जिन लोगों के बच्चे नहीं हो रहे हैं वो सावन के महीने में गेहूं शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से संतान की प्राप्ति होती है। शादी में आ रही परेशानियां दूर हो जाती है।
Image credits: Gemini
Hindi
जौ
वहीं, जिन लोगों को लंबे वक्त से कैसी काम से जुड़ी परेशानी आ रही है वो सावन के महीने में शिवलिंग पर जौ चढ़ा सकते हैं। सुख और समृद्धि भी घर में आती है।
Image credits: Gemini
Hindi
काली उड़द
जिन लोगों पर शनिदेव की अशुभ छाया बनी हुई है। वो शिवलिंग पर काली उड़द की दाल चढ़ा सकते हैं। इससे शनि की साढ़ी सत्ती कम होगी। साथ ही जीवन में खुशियां आएंगी।
Image credits: Gemini
Hindi
अरहर की दाल
शिवलिंग पर यदि आप पीली अरहर की दाल चढ़ाते हैं तो इससे आपको शारीरिक और मानसिक रूप से राहत मिलेगी। साथ ही धन से जुड़ी सारी समस्या दूर हो जाएगी। बुध ग्रह भी अच्छा रहेगा।