Laung ke Totke: लौंग के 5 उपाय से चमकेगी किस्मत, दूर होगा बुरा समय
Spiritual Jul 13 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
लौंग के उपाय दूर करेंगे परेशानी
लौंग न सिर्फ हमारे खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि इसका उपयोग कईं ज्योतिष उपायों में भी किया जाता है। लौंग के ये उपाय हमारा बेड लक दूर कर सकते हैं। ये हैं लौंग के 5 उपाय…
Image credits: Getty
Hindi
धन लाभ के लिए लौंग के उपाय
किसी शुक्रवार 11 लौंग देवी लक्ष्मी की पूजा में रख दें। बाद में इसे एक लाल कपड़े में बांधकर धन स्थान यानी तिजोरी में रख दें। इससे घर में पैसों की आवक अचानक बढ़ सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
बुरी नजर से बचाती है लौंग
अगर किसी को बुरी नजर लगी हो तो रात को सोते समय उसके तकिए के नीचे 5 लौंग रख दें और अगली सुबह उन्हें आग में जला दें। इससे बुरी नजर का असर तुरंत खत्म होने लगेगा।
Image credits: Getty
Hindi
लौंग से दूर करें घर की निगेटिविटी
अगर आपको लगता है कि आपके घर में कोई पेरानार्मल एक्टिविटी हो रही है यानी भूत-प्रेत का साया है तो 11 लौंग जलाकर पूरे घर में उसका धुआं करें। इससे परेशानी दूर होगी।
Image credits: Getty
Hindi
पर्स में भी रखे लौंग
अगर आपकी जेब में पैसा आता है और खर्च हो जाता है कि 2 लौंग पहले देवी लक्ष्मी को चढ़ाएं और बाद में इसे अपने पर्स में रखे लें। इससे आपकी जेब में बरकत बनी रहेगी और पैसा बचेगा।
Image credits: Getty
Hindi
लौंग से दूर होता है शनि दोष
अगर आपकी कुंडली में शनि की स्थिति ठीक नहीं है तो आप रोज लौंग को घिसकर इसका तिलक अपने मस्तक पर लगाएं। इससे शनिदेव की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी।