11 जुलाई, शुक्रवार से सावन शुरू हो रहा है। इस सावन में 4 सोमवार आएंगे। ये सभी सोमवार शिव पूजा के लिए बहुत श्रेष्ठ माने गए हैं। जानें कब है पहला सोमवार, मुहूर्त सहित पूरी डिटेल…
सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को है। इस दिन मासिक गणेश चतुर्थी का संयोग भी बन रहा है, जिसके चलते इस दिन भगवान शिव के साथ भगवान श्रीगणेश की पूजा भी की जाएगी।
सावन के पहले सोमवार को पहले शिवलिंग का जल से अभिषेक करें। फिर बिल्वपत्र, धतूरा, आंकड़ा, चावल, अबीर, गुलाल और भांग आदि चढ़ाएं। इसके बाद भोग लगाकर आरती करें।
पूजा के बाद शिवजी के मंत्रों का जाप भी करना चाहिए। महादेव का सबसे सरल मंत्र है- ऊं नम: शिवाय। इस मंत्र का जाप 108 बार रुद्राक्ष की माला से करें। इससे आपको शुभ फल मिलेंगे।
सावन के पहले सोमवार को पूजा के शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं-
अभिजीत मुहूर्त- 12:05 से 12:08 तक
अमृत काल -दोपहर 12:01 से 01:39 तक
प्रदोष काल- शाम 05:38 से 07:22 तक
शिव महापुराण के अनुसार, जो व्यक्ति शिवलिंग पर चावल चढ़ाता है, उसे धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता। ध्यान रखें कि ये चावल टूटे हुए न हो, साबूत चावल ही शिवलिंग पर चढ़ाएं।
सावन सोमवार का व्रत करने के बाद पारणा जरुर करें। पहले सावन सोमवार व्रत का पारणा 15 जुलाई, मंगलवार को सूर्योदय के बाद करें। पूरी विधि के लिए योग्य विद्वान से सलाह लें।
सावन में आने वाले सभी सोमवार विशेष शुभ फल देने वाले माने गए हैं। सावन सोमवार का व्रत करने वालों पर महादेव की कृपा हमेशा बनी रहती है और उनकी हर इच्छा भी जल्दी पूरी होती है।