Hindi

Vastu Tips: तिजोरी की ये 5 वास्तु टिप्स बढ़ा सकती है आपका गुड लक

Hindi

तिजोरी से जुड़े वास्तु टिप्स

घर में तिजोरी होना बहुत शुभ होता है, लेकिन अगर इसे सही दिशा और स्थान पर न रखा जाए तो इससे मिलने वाले शुभ फलों में कमी आ सकती है। जानें तिजोरी से जुड़े वास्तु टिप्स…

Image credits: Gemini
Hindi

घर में किस दिशा में रखें तिजोरी?

वास्तु के अनुसार तिजोरी को हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए क्योंकि इस दिशा के स्वामी कुबेरदेव हैं। इस दिशा में रखी गई तिजोरी धन को अपनी ओर आकर्षित करती है।

Image credits: Gemini
Hindi

किस दिशा में खुले तिजोरी की दरवाजा?

तिजोरी का दरवाजा हमेशा पूर्व दिशा की ओर खुलना चाहिए, न कि दक्षिण दिशा की ओर। दक्षिणा दिशा की ओर खुलने वाली तिजोरी शुभ नहीं होती और धन लाभ में बाधा पैदा करती है।

Image credits: Gemini
Hindi

कहां भूलकर भी न रखें तिजोरी?

तिजोरी कभी भी वॉशरुम के सामने या पास में नहीं होनी चाहिए। वॉशरूम से निकलने वाली नेगेटिव एनर्जी सीधे-सीधे तिजोरी पर असर डालती है और इससे धन हानि की संभावना बनती है।

Image credits: Gemini
Hindi

तिजोरी को खाली न रखें

तिजोरी को कभी पूरी तरह से खाली नहीं करना चाहिए। इसमें पैसे के साथ-साथ अपने गहने आदि भी रख सकते हैं। तिजोरी के ऊपर किसी भी तरह का वजन या सामान नहीं रखना चाहिए।

Image credits: Gemini
Hindi

इस बात का भी रखें ध्यान

तिजोरी में अनुपयोगी चीजें भी न रखें क्योंकि इन चीजों से निकलने वाली निगेटिव एनर्जी धन के आवक में परेशानी पैदा कर सकती हैं और ऐसा होना अशुभ भी माना गया है।

Image credits: Gemini

Guru Purnima 2025: गुड लक के लिए गुरु पूर्णिमा पर करें ये 5 उपाय

Devshayani Ekadashi 2025 की शाम किन 5 स्थानों पर लगाएं दीपक?

Devshayani Ekadashi 2025 के 5 उपाय कर देंगे आपकी टेंशन दूर

Vastu Tips: साउथ फेस घर से हैं परेशान तो आजमाएं ये 5 वास्तु टिप्स