Vastu Tips: साउथ फेस घर से हैं परेशान तो आजमाएं ये 5 वास्तु टिप्स
Spiritual Jul 02 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
कैसे बचें दक्षिणमुखी घर के अशुभ फल से?
दक्षिणमुखी घर शुभ फल नहीं देता, इसलिए लोग ऐसे घर में रहने से बचते हैं। लेकिन कुछ खास वास्तु टिप्स को आजमा कर दक्षिण मुखी घर से होने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है…
Image credits: adobe stock
Hindi
दक्षिणमुखी घर के लिए वास्तु टिप्स
अगर आप दक्षिणमुखी मकान के अशुभ फलों से बचना चाहते हैं तो घर के मुख्य दरवाजे पर पंचमुखी हनुमान का चित्र लगाएं। इससे घर की निगेटिविटी अपने आप ही दूर हो जाएगी।
Image credits: adobe stock
Hindi
दक्षिण दिशा में कौन-सा पौधा लगाएं?
दक्षिणमुखी मकान के अशुभ फल से बचने के लिए घर की दक्षिण दिशा में नीम का पौधा लगा दें और रोज इसमें पानी डालें। इस वास्तु टिप्स से भी आप इस परेशानी से बच सकते हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
साउथ फेस घर की निगेटिविटी कैसे करें दूर?
साउथ फेस घर की निगेटिविटी दूर करने के लिए मुख्य दरवाजे के सामने एक आइना लगा दें, जिससे घर में आने वाले व्यक्ति की छाया उसमें दिखाई देगी और निगेटिव एनर्जी बाहर चली जाएगी।
Image credits: adobe stock
Hindi
घर में कहां बनवाएं मंदिर?
घर के ईशान कोण में भगवान का एक छोटा सा मंदिर बनवाएं और यहां वास्तु यंत्र की स्थापना करें। इससे भी दक्षिण मुखी मकान के दोष में कमी आती है और घर में खुशहाली रहती है।
Image credits: adobe stock
Hindi
घर के दरवाजे पर लगाएं खास रंग
अगर दक्षिणमुखी मकान का मुख्य दरवाजा आग्नेय कोण में हो तो इस पर लाल या महरून रंग कर दें। इससे इस घर की निगेटिविटी अपने आप ही दूर हो जाएगी।