Shani Upay: शनि दोष से हैं परेशान तो घर की छत पर लगाएं खास झंडा
Spiritual Jul 26 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Gemini
Hindi
शनि दोष का उपाय
ज्योतिष शास्त्र में शनि दोष दूर करने के कईं आसान उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करके शनि दोष के अशुभ प्रभाव का काफी हद तक कम किया जा सकता है।
Image credits: Gemini
Hindi
कैसे बचें शनि के अशुभ प्रभाव से?
अगर आपकी कुंडली में भी शनि दोष है या फिर आपकी राशि पर साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रभाव है तो आप भी एक छोटा सा उपाय करके शनि के अशुभ प्रभाव को कम कर सकते हैं।
Image credits: Gemini
Hindi
छत पर किस रंग का ध्वज लगाएं?
शनिदेव को अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए आपको अपने घर की छत पर नीले रंग का ध्वज यानी झंडा लगाना है। ये ध्वज त्रिकोण आकार का होना चाहिए। ये उपाय शनिवार को करें।
Image credits: Gemini
Hindi
कैसे लगाएं छत पर झंडा?
घर की छत पर ध्वज लगाने से पहले इसकी पूजा करें और कुछ देर शनिदेव की प्रतिमा के सामने इसे रखें। इसे लगाने के लिए लोहे की रॉड का उपयोग करेंगे तो बेहतर रहेगा।
Image credits: Gemini
Hindi
शनिदेव का रंग है नीला
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिदेव का रंग नीला है। इसलिए इनकी पूजा में नीली चीजों का उपयोग किया जाता है जैसे नीले रंग का अपराजिता के फूला आदि।
Image credits: Gemini
Hindi
कम होंगी परेशानियां
घर की छत पर त्रिकोण आकार का नीला ध्वज लगाने से आपकी परेशानियां काफी हद तक कम हो सकती है। जब ये ध्वज खराब हो जाए तो तुरंत दूसरा ध्वज लगाएं।