Hindi

Chanakya Niti: हर कदम पर काम आएगी चाणक्य की ये टिप्स, नोट करके रखें

Hindi

याद रखें आचार्य चाणक्य की 7 टिप्स

जीवन में आगे बढ़ने और परेशानियों को दूर करने के लिए आचार्य चाणक्य ने लाइफ मैनेजमेंट के अनेक सूत्र बताए हैं। इन्हें हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। आगे जानिए ऐसे ही 7 सूत्र…

Image credits: adobe stock
Hindi

क्रोधी को और गुस्सा न दिलाएं

चाणक्य चाणक्य के अनुसार, आग में कभी आग नहीं डालनी चाहिए यानी अगर कोई व्यक्ति क्रोध में हो तो ऐसा कोई काम न करें जिससे उसे और अधिक क्रोधी आए।

Image credits: whatsapp@Meta AI
Hindi

वाणी ही व्यक्ति की पहचान

आचार्य चाणक्य के अनुसार, मनुष्य की वाणी ही विष और अमृत की खान है। यानी आपकी वाणी से कोई आपका मित्र और शत्रु बनता है। इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखना जरूरी है।

Image credits: whatsapp@Meta AI
Hindi

फिजूलखर्ची से बचें

आचार्य चाणक्य के अनुसार दूध के लिए हथिनी पालने की जरूरत नहीं होती यानी आवश्यकता के अनुसार ही व्यक्ति को खर्च करना चाहिए। ज्यादा खर्च करना बेवकूफी है।

Image credits: adobe stock
Hindi

पैसों का संचय जरूरी

चाणक्य की माने तो हर व्यक्ति को कठिन समय के लिए धन संचय करके रखना चाहिए। क्योंकि परिस्थिति कभी भी विपरीत हो सकती है। संचय धन ही बुरे समय में काम आता है।

Image credits: whatsapp@Meta AI
Hindi

बुजुर्गों का करें सम्मान

वर्तमान समय में वृद्धों को उचित आदर-सम्मान नहीं मिलता। इसे लेकर आचार्य चाणक्य ने कहा है कि वृद्धों की सेवा से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है। इसलिए इनका कभी अनादर न करें।

Image credits: adobe stock
Hindi

धन से आती है सुख-संपदा

जहां लक्ष्मी यानी धन का निवास होता है, वहां अपने आप ही सुख-सम्पदा आ जाती है। यानी अगर आपके पास धन है तो सभी तरह की सुख-सुविधा आप खरीद सकते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

दोस्त को भी गुप्त भेद न बताएं

आचार्य चाणक्य के अनुसार अपने कुछ भेद दोस्तों को भी नहीं बताना चाहिए। अगर दोस्त से किसी कारण दुश्मनी हो जाए तो वह आपके भेद का फायदा उठाकर नुकसान कर सकता है।

Image credits: whatsapp@Meta AI

Sawan Somwar Upay: 21 जुलाई को सावन सोमवार पर करें ये 5 आसान उपाय

Vastu Tips: बाथरूम में किस रंग की बाल्टी भूलकर भी न रखें?

Vastu Tips: घर में भूलकर भी न लगवाएं इस रंग की टाइल्स, वरना…

सावन में शिवलिंग पर चढ़ाएं ये अनाज, पैसों से भर जाएगी तिजोरी