Hindi

Vastu Tips: बाथरूम में किस रंग की बाल्टी भूलकर भी न रखें?

Hindi

घर का खास हिस्सा है बाथरूम

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम भी घर का एक खास हिस्सा है। यहां अगर किसी तरह का दोष हो तो उसका असर घर में रहने वाले सभी लोगों पर किसी न किसी रूप में जरूर दिखाई देता है।

Image credits: Getty
Hindi

बाथरूम पर किस ग्रह का असर?

वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में चंद्रमा और राहु का प्रभाव सबसे ज्यादा होता है। अगर यहां कोई दोष हो तो इन ग्रहों से संबंधित अशुभ फल मिलते हैं, जिससे मानसिक हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

सोच-समझकर रखें बाथरूम में बाल्टी

बाथरूम में रखी बाल्टी का रंग भी वास्तु दोष का कारण बन सकता है। इसलिए बाथरूम में किस रंग बाल्टी रखें और किस रंग की नहीं, इस बात का भी खास ध्यान रखना चाहिए?

Image credits: Getty
Hindi

बाथरूम में किस रंग की बाल्टी न रखें?

वास्तु शास्त्र की मानें तो बाथरूम में काला, बैंगनी या कत्थई रंग की बाल्टी भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए। इन रंगों से निकलने वाली निगेटिविटी बाथरूम के वास्तु को खराब कर सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

बाथरूम में किस रंग की बाल्टी रखें?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम में नीली, सफेद या गुलाब रंग की बाल्टी रख सकते हैं। इस बात का भी ध्यान रखें कि ये बाल्टी साफ-सुथरी हो। गंदी बाल्टी भी परेशानी का कारण होती है।

Image credits: Getty
Hindi

इस बात का भी रखें ध्यान

इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि बाथरूम में टूटी-फूटी बाल्टी न हो। ऐसी बाल्टी भी निगेटिविटी का कारण बन सकती है। बाथरूम हमेशा साफ-सुथरा होना चाहिए।

Image credits: Getty

Vastu Tips: घर में भूलकर भी न लगवाएं इस रंग की टाइल्स, वरना…

सावन में शिवलिंग पर चढ़ाएं ये अनाज, पैसों से भर जाएगी तिजोरी

Sawan Special: सावन के महीने में घर के इन कोने में जलाए दीया, पितृ दोष से मिलेगी राहत

Lal Kitab Ke Totke: मेष राशि के लिए लाल किताब के 5 अचूक उपाय