Hindi

तिरुपति मंदिर: जहां भगवान का कर्ज चुका रहे भक्त, हर दिन भरते हैं ब्याज

Hindi

तिरुपति मंदिर क्यों फेमस है

तिरुमला तिरुपति देवस्थान दुनिया के सबसे अमीर, फेमस तीर्थस्थलों में से एक है। हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं। इस वक्त यह अपने प्रसाद को लेकर विवादों में है

Image credits: Getty
Hindi

तिरुपति मंदिर किस भगवान का है

तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मेरूपर्वत के सप्त शिखरों पर बसा है। यह मंदिर भगवान वेंकटेश्वर (विष्णु जी) का है।

Image credits: Instagram
Hindi

भगवान विष्णु को वेंकटेश्वर क्यों कहते हैं

7 चोटियां शेषाद्रि,नीलाद्रि,गरुड़ाद्रि,अंजनाद्रि,वृषटाद्रि,नारायणाद्रि, व्यंकटाद्रि शेषनाग के 7 फनों के प्रतीक हैं व्यंकटाद्रि पर भगवान विष्णु विराजित हैं।इसी से नाम व्यंकटेश्वर है

Image credits: Instagram
Hindi

तिरुपति मंदिर का निर्माण-प्राण प्रतिष्ठा

तिरुपति मंदिर का निर्माण राजा तोंडमन ने करवाया था। इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 11वीं सदी में रामानुजाचार्य (Ramanujacharya) ने की थी।

Image credits: Getty
Hindi

भगवान वेंकटेश्वर की सेवा

कहा जाता हैं कि श्रीरामानुजाचार्य 150 साल तक जीवित रहे। उन्होंने अपनी सारी उम्र भगवान विष्णु की ही सेवा की। इससे प्रसन्न होकार तिरुपति में ही भगवान ने उन्हें साक्षात दर्शन दिए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

तिरुपति मंदिर में दान की परंपरा की कहानी

मान्यता है, भगवान वेंकटेश्वर जब पद्मावती से विवाह कर रहे थे, तब धन देवता कुबेर से कर्ज लिया था। भगवान पर वो कर्ज अभी बना है। भक्त इसका ब्याज चुकाने में उनकी मदद करने दान देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

तिरुपति में फेमस मंदिर कौन से हैं

यहां बालाजी मंदिर के अलावा आकाश गंगा, पापनाशक तीर्थ, वैकुंठ तीर्थ, जालावितीर्थ, तिरुच्चानूर जैसे कई प्रसिद्ध मंदिर है। ये सभी जगहें भगवान की लीलाओं के जुड़ी हैं।

Image Credits: Facebook