Hindi

Friday The 13th को क्यों मानते हैं अशुभ? 5 हैरान करने वाली मान्यताएं

Hindi

ये हैं डराने वाली मान्यता

डराने वाली मान्यताएं सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में प्रचलित हैं। ऐसी ही एक मान्यता नंबर ऑफ 13th से भी जुड़ी हुई हैं। अमेरिका-यूरोप आदि देशों में इस नंबर का काफी खौफ है।

Image credits: Getty
Hindi

होटल्स में नहीं होती 13वीं मंजिल

अमेरिका-यूरोप आदि देशों में नंबर ऑफ 13th का इतना खौफ है कि वहां होटल्स में न तो 13 मंजिल होती है और न ही इस नंबर का कमरा होता है। इस नंबर को बुरी शक्तियों का प्रतीक माना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

12 के बाद सीधे 14 floor

कुछ होटल्स में 12 floor के ऊपर वाले फ्लोर को 14 floor कहा जाता है और 12 नंबर के रूम के बाद 14 नंबर का रूम होता है। यहां तक कि लिफ्ट पैनल से भी 13 नंबर गायब रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिस्कायडेकाफोबिया है इसका नाम

विदेश में 13 नंबर से जुड़ी मान्यता को ट्रिस्कायडेकाफोबिया (Triskaidekaphobia) है। ये उन लोगों के लिए है जो 13 नंबर को देखते ही डरने लगते हैं और उनका व्यवहार भी अजीब हो जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

13 नंबर को मानते हैं अशुभ

विदेश में अनेक लोग 13 नंबर को अशुभ मानते हैं। उनकी सोच है कि 13 नंबर का संबंध बुरी शक्तियों से है जो लोगों पर बुरा असर डालती है और किसी की मौत का कारण भी बन सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

friday the 13th का खौफ

विदेशों में friday the 13th को बहुत ही अशुभ माना जाता है यानी वो दिन जब 13 तारीख को शुक्रवार का संयोग बनता है। इस दिन लोग कम ही बाहर निकलते हैं और घर पर ही पूजा-प्रार्थना करते हैं।

Image Credits: Getty