डराने वाली मान्यताएं सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में प्रचलित हैं। ऐसी ही एक मान्यता नंबर ऑफ 13th से भी जुड़ी हुई हैं। अमेरिका-यूरोप आदि देशों में इस नंबर का काफी खौफ है।
अमेरिका-यूरोप आदि देशों में नंबर ऑफ 13th का इतना खौफ है कि वहां होटल्स में न तो 13 मंजिल होती है और न ही इस नंबर का कमरा होता है। इस नंबर को बुरी शक्तियों का प्रतीक माना जाता है।
कुछ होटल्स में 12 floor के ऊपर वाले फ्लोर को 14 floor कहा जाता है और 12 नंबर के रूम के बाद 14 नंबर का रूम होता है। यहां तक कि लिफ्ट पैनल से भी 13 नंबर गायब रहता है।
विदेश में 13 नंबर से जुड़ी मान्यता को ट्रिस्कायडेकाफोबिया (Triskaidekaphobia) है। ये उन लोगों के लिए है जो 13 नंबर को देखते ही डरने लगते हैं और उनका व्यवहार भी अजीब हो जाता है।
विदेश में अनेक लोग 13 नंबर को अशुभ मानते हैं। उनकी सोच है कि 13 नंबर का संबंध बुरी शक्तियों से है जो लोगों पर बुरा असर डालती है और किसी की मौत का कारण भी बन सकती है।
विदेशों में friday the 13th को बहुत ही अशुभ माना जाता है यानी वो दिन जब 13 तारीख को शुक्रवार का संयोग बनता है। इस दिन लोग कम ही बाहर निकलते हैं और घर पर ही पूजा-प्रार्थना करते हैं।