Hindi

बचना है दुर्भाग्य से तो कभी न भूलें तुलसी से जुड़ी ये 6 बातें

Hindi

कब है तुलसी विवाह 2024?

हर साल देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह भी करवाया जाता है। इस बार 12 नवंबर, मंगलवार को ये शुभ तिथि है। तुलसी से जुड़ी कईं मान्यताएं हमारे समाज भी प्रचलित हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सुख-समृद्धि बढ़ाता है तुलसी का पौधा

तुलसी के बारे में कहते हैं ये पौधा घर में सुख-समृद्धि बढ़ाता है। लेकिन इससे जुड़ी कुछ गलतियां सर्वनाश भी कर देती हैं। इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। जानें तुलसी से जुड़ी कुछ खास बातें…

Image credits: Getty
Hindi

कब न तोड़ें तुलसी के पत्ते?

धर्म ग्रंथों के अनुसार, कुछ खास तिथियों पर तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ना चाहिए, ऐसा करने से अशुभ फल मिलते हैं। ये तिथियां हैं- एकादशी, द्वादशी, चतुर्दशी और अमावस्या।

Image credits: Getty
Hindi

अशुद्ध अवस्था में न छूएं

तुलसी के पौधा साक्षात देवी का स्वरूप माना गया है। इसे अशुद्ध अवस्था में यानी बिना नहाए नहीं छूना चाहिए। ऐसा करने से इसका अपमान होता है हमें अशुभ फल भुगतने पड़ सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इस बात का भी रखें ध्यान

सूर्यास्त के बाद भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ना चाहिए। यहां तक कि सूर्य अस्त होने के बाद तुलसी में पानी भी न डालें। तुलसी में पानी डालने का सही समय सुबह-सुबह का है।

Image credits: Getty
Hindi

श्रीगणेश को न चढ़ाएं तुलसी

वैसे तो तुलसी के पत्ते किसी भी देवी-देवता को चढ़ाए जा सकते हैं लेकिन भगवान श्रीगणेश को नहीं। धर्म ग्रंथों के अनुसार, ऐसा करने हमारे लिए नई परेशानियां खड़ी कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

महिलाएं न करें स्पर्श

यदि महिला रजस्वला स्थिति में है तो तुलसी को पौधे भूलकर भी स्पर्श न करें और अपनी छाया भी उस पर न पड़ने दें। इससे तुलसी का पौधा सूख सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

तुलसी का पौधा सूख जाए तो

यदि किसी वजह से तुलसी का पौधा सूख जाए तो इसे इधर-उधर न फेंके। या तो इसकी लकड़ियों को संभालकर किसी उचित स्थान पर रख दें या किसी नदी अथवा तालाब में प्रवाहित कर दें।

Image credits: Getty

कब से शुरू होंगे विवाह? नोट कीजिए नवंबर 2024 से जून 2025 तक की डेट्स

Dev Diwali 2024 Kab Hai: 14 या 15 नवंबर, देव दिवाली कब? जानें सही डेट

कौन है कौरवों का वो अंतिम सेनापति, जो आज भी भटक रहा है धरती पर?

Khatu Shyam Birthday 2024 Kab Hai: कब है भगवान खाटूश्याम का जन्मदिन?