Hindi

घर में किस रंग की मूर्ति की पूजा नहीं करनी चाहिए?

Hindi

ध्यान रखें ये वास्तु टिप्स

वास्तु शास्त्र में घर के हर हिस्से से जुड़ी टिप्स बताई गई हैं। वास्तु में ये भी बताया गया है कि घर में किस रंग के देवी-देवता की मूर्ति नहीं रखना चाहिए, ऐसा करना ठीक नहीं माना जाता।

Image credits: adobe stock
Hindi

काले रंग की मूर्ति न रखें घर में

वास्तु के अनुसार, घर के मंदिर में कभी भी काले रंग की देव प्रतिमा नहीं होनी चाहिए। इस रंग की देव प्रतिमा की पूजा करना वास्तु में निषेध है, इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

काला रंग होता है अशुभ

वास्तु मे काले रंग को अशुभता से जोड़ा गया है, जबकि मंदिर एक शुभ स्थान होता है, जहां से हमें पॉजिटिव एनर्जी प्राप्त होती है, इसलिए मंदिर में काले रंग की प्रतिमा रखने से बचना चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

इनकी प्रतिमा नहीं होती घरों में

धर्म ग्रंथों में कुछ देवी-देवताओं का रंग काला ही बताया गया है जैसे शनि, देवी कालका और भैरव। इसलिए इन देवी-देवताओं की प्रतिमा शायद ही किसी के घर में देखने को मिले।

Image credits: adobe stock
Hindi

सुंदर होती हैं ऐसी प्रतिमाएं

आजकल फैशन के नाम पर काले पत्थर से बनी सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाएं बाजार में उपलब्ध हैं। देखने में भी ये प्रतिमाएं काफी सुंदर होती है लेकिन इन्हें घर के मंदिर में स्थापित न करें।

Image credits: adobe stock
Hindi

क्या असर होगा लाइफ पर?

अगर आपके घर में भी काले रंग की देवी-देवता की प्रतिमा है और आप रोज उनकी पूजा करते हैं तो इससे आपके घर निगेटिव एनर्जी अधिक हो सकती है जो आपके लिए ठीक नहीं है।

Image credits: adobe stock

कौन-से 5 काम करते समय एकदम चुप रहना चाहिए?

दुर्भाग्य दूर करने 29 जनवरी को तिल चतुर्थी पर करें ये 5 उपाय

कौन-से 3 प्रकार के लोगों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए?

किस्मत वाली लड़कियों के हाथों में होते हैं ये 4 निशान