Vastu Tips: घर में भगवान कालभैरव की तस्वीर रखें या नहीं?
Spiritual Nov 10 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
कब है कालभैरव जयंती 2025?
इस बार भगवान कालभैरव की जयंती 12 नवंबर, बुधवार को है। इस दिन भगवान कालभैरव की विशेष पूजा-आरती की जाती है। प्रमुख भैरव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है।
Image credits: Getty
Hindi
क्या कालभैरव की तस्वीर घर में रख सकते हैं?
वास्तु के अनुसार, घर में भगवान कालभैरव की तस्वीर या प्रतिमा नहीं रखना चाहिए क्यों ये महादेव का रौद्र अवतार है। किसी भी देवी-देवता के रौद्र रूप की पूजा घर में नहीं करनी चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
घर में क्यों न रखें कालभैरव की तस्वीर?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी भी देवी-देवता के रौद्र रूप की तस्वीर घर में रखना शुभ नहीं माना जाता। इससे घर में कईं तरह की समस्याएं आती रहती हैं। इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
कहां करें कालभैरव की पूजा?
अगर आप कालभैरव के भक्त हैं और इनकी पूजा करना चाहते हैं तो आप मंदिर जाकर ही इनकी पूजा करें। घर में इनके नाम से किसी तरह का कोई धार्मिक कार्य जैसे मंत्र जाप आदि न करें।
Image credits: Getty
Hindi
तंत्र के देवता हैं कालभैरव
भगवान कालभैरव तंत्र के देवता हैं और इनकी पूजा भी तंत्र-मंत्र से की जाती है, जो कि घर में करना ठीक नहीं है। इसलिए घर में कभी भूलकर भी कालभैरव की प्रतिमा या तस्वीर नहीं रखनी चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
बटुक भैरव की घर में करें पूजा
धर्म ग्रंथों में भैरव के कईं रूप बताए गए हैं, इनमें बटुक भैरव भी एक है। ये कालभैरव का सौम्य स्वरूप है। इनकी पूजा घर में की जाती है और इनकी तस्वीर या प्रतिमा भी घर में रख सकते हैं।