Hindi

Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें बढ़ाती हैं दुर्भाग्य, आज ही हटा दें

Hindi

किचन में क्या न रखें?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में रखी कुछ चीजें दुर्भाग्य का कारण बन सकती हैं। इसलिए इन चीजों को तुरंत वहां से हटा देना ही बेहतर है। आगे जानिए कौन-सी हैं ये 5 चीजें…

Image credits: Getty
Hindi

किचन में दवाई न रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में भूलकर भी दवाई नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से किचन में दोष उत्पन्न होता है और इसका असर सभी घर वालों की सेहत पर हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

खराब बर्तन भी न रखें किचन में

अगर कोई बर्तन टूट-फूट गया हो और लंबे समय से उपयोग में न आ रहा हो तो उसे भी किचन से तुरंत हटा दें। ऐसे वर्तन निगेटिव एनर्जी का कारण बन सकते हैं जो बैड लक बढ़ाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

किचन में न रखें डस्टबिन

कुछ लोग अपनी सहूलियत के लिए किचन में ही डस्टबिन रख लेते हैं। ये आदत भी वास्तु दोष बढ़ाती है। इसलिए डस्टबिन को हमेशा किचन से बाहर की ओर ही रखना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

किचन में न हो दर्पण

वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में दर्पण यानी आईना भी नहीं हो चाहिए। आईना राहु का कारक है। किचन में आईना होने से वहां राहु का प्रभाव बढ़ जाता है जो परेशानी का कारण है।

Image credits: Getty
Hindi

इस बात का भी रखें ध्यान

किचन में पीने का पानी भी होता है। इस बात का ध्यान रखें कि सिंक के पास पीने का पानी न हो। ऐसा होने धन हानि के योग बनते हैं। इसलिए सिंक और पानी का पानी दूर-दूर होना चाहिए।

Image credits: Getty

Shukrwar Upay: पैसा चाहिए? शुक्रवार को देवी लक्ष्मी को चढ़ाएं 5 चीजें

New Year Remedies: 2026 के पहले दिन न करें ये 5 काम, रुठ जाएगी किस्मत

Vastu Tips: घर के दरवाजे पर करें ये 5 उपाय, बचे रहेंगे बुरे समय से

Sawan 2026 Date: नए साल में कब से कब तक रहेगा सावन? नोट करें डेट