Hindi

Ashadh Amavasya 2025: आषाढ़ अमावस्या पर न कौन-से 5 काम न करें?

Hindi

कब है आषाढ़ अमावस्या 2025?

25 जून, बुधवार को आषाढ़ मास की अमावस्या पर 5 भूलकर भी न करें, नहीं तो आप परेशानी में फंस सकते हैं क्योंकि ये पितरों की तिथि है। आगे जानें कौन-से हैं वो 5 काम…

Image credits: Getty
Hindi

मांसाहार का सेवन न करें

अमावस्या तिथि पर पितरों की आत्मा की शांति के लिए पूजन आदि किया जाता है, इसलिए इस दिन भूलकर भी मांसाहार का सेवन न करें। ऐसा करना बहुत अशुभ माना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

श्मशान के पास से रात में न गुजरें

अमावस्या तिथि बहुत भारी मानी गई है यानी इस दिन निगेटिव एनर्जी की शक्ति ज्यादा बढ़ जाती है, इसलिए इस रात के समय और अकेले श्मशान या सुनसान स्थान के पास जाने से बचें।

Image credits: Getty
Hindi

नशा भूलकर भी न करें

अमावस्या तिथि पर शराब आदि किसी भी तरह का नशा न करें नहीं तो आप किसी मुसीबत में फंस सकते हैं क्योंकि पितरों के ये चीजें पंसद नहीं होती। ऐसा करने से बचना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

किसी को खाली हाथ न लौटाएं

अमावस्या पर पितृ देवता किसी भी रूप में आपके घर आ सकते हैं चाहे कोई इंसान हो या पशु-पक्षी, उसे आप अपने घर से खाली हाथ न लौटाएं। कम से कम भोजन तो जरूर करवाएं।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रह्मचर्य का पालन करें

अमावस्या तिथि पर पति-पत्नी को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए क्योंकि इस दिन यदि कोई जीव गर्भ में आता है उसका जीवन बहुत कष्टमय रहता है। इसलिए इस दिन पति-पत्नी दूर रहें।

Image credits: Getty

Vastu Tips: गुड लक बढ़ाते हैं ये 5 पौधे, आज ही ले आएं अपने घर

23 जून को Som Pradosh पर करें 5 उपाय, टल जाएंगे आने वाले संकट

Ravivar Ke Totke: रविवार के ये 5 टोटके दूर करेंगे आपकी हर परेशानी

Shukrawar ke Upay: महालक्ष्मी करेंगी मालामाल, करें शुक्रवार को 5 उपाय