Hindi

Til Chaturthi 2026: कब है तिल चतुर्थी, 6 या 7 जनवरी? जानें सही डेट

Hindi

साल की 4 चतुर्थी होती है खास

साल की 24 चतुर्थी तिथियों में से तिल चतुर्थी का विशेष महत्व है। ये साल की 4 प्रमुख चतुर्थी में से एक है। इस बार तिल चतुर्थी का व्रत साल 2026 के पहले सप्ताह में किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

तिल से बनी चीजों का लगाएं भोग

तिल चतुर्थी का व्रत माघ मास के कृष्ण पक्ष में किया जाता है। इस व्रत में भगवान श्रीगणेश को तिल से बनी चीजों का भोग विशेष रूप से लगाया जाता है। इसलिए इसे तिल चतुर्थी कहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कब से कब तक रहेगी चतुर्थी तिथि?

पंचांग के अनुसार, इस बार पौष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 06 जनवरी, मंगलवार की सुबह 08:01 से शुरू होकर 07 जनवरी, बुधवार की सुबह 06:52 तक रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है तिल चतुर्थी की सही डेट?

चतुर्थी तिथि का व्रत चंद्रोदय को ध्यान में रखकर किया जाता है। चूंकि चतुर्थी तिथि का चंद्रोदय 6 जनवरी, मंगलवार को होगा, इसलिए इसी दिन तिल चतुर्थी का व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

अंगारक चतुर्थी का शुभ योग

चतुर्थी तिथि का संयोग मंगलवार को होने से ये अंगारक चतुर्थी कहलाएगी। इस दिन श्रीगणेश के साथ-साथ मंगलदेव की पूजा करना भी बहुत शुभ रहेगा। ये 2026 की पहली अंगारक चतुर्थी रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

इसका नाम संकटा चतुर्थी भी

तिल चतुर्थी को संकटा चतुर्थी भी कहते हैं। मान्यता है कि इस दिन जो भी व्यक्ति भगवान श्रीगणेश की पूजा-व्रत करता है उसके जीवन से संकटों का नाश हो जाता है।

Image credits: Getty

Christmas Gift Idea: गुड लक के लिए Xmas पर अपनों को दें ये 5 गिफ्ट

Angarak Chaturthi: बचना है ‘अमंगल’ से तो अंगारक चतुर्थी पर करें 5 उपाय

कब है साल 2025 की अंतिम एकादशी, क्या है नाम? नोट करें डेट

19 दिसंबर को अमावस्या पर करें ये 5 उपाय, बन सकते हैं धन लाभ के योग