Angarak Chaturthi: बचना है ‘अमंगल’ से तो अंगारक चतुर्थी पर करें 5 उपाय
Spiritual Dec 22 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
कब है अंगारक चतुर्थी 2025?
इस बार अंगारक चतुर्थी 23 दिसंबर, मंगलवार को है। इस दिन कुछ मंगल ग्रह से जुड़े उपाय करने से आने वाले संकटों को टाला जा सकता है। आगे जानें इन उपायों के बारे में…
Image credits: Getty
Hindi
अंगारक चतुर्थी पर क्या दान करें?
27 दिसंबर यानी अंगारक चतुर्थी पर मंगल से संबंधित चीजों का दान करना चाहिए जैसे- मसूर की दाल, लाल कपड़ा, लाल चंदन, लाल फल, गुड़ और मूंगा रत्न। इससे शुभ फल मिलते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
अंगारक चतुर्थी पर किसकी पूजा करें?
अंगारक चतुर्थी पर मंगलदेव की पूजा करनी चाहिए और उनके मंत्रों का जाप भी। ये है मंगलदेव का सबसे आसान मंत्र- ऊं क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः। इससे जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।
Image credits: adobe stock
Hindi
अंगारक चतुर्थी पर क्या उपाय करें?
अंगारक चतुर्थी पर हनुमानजी की पूजा करना भी शुभ माना गया है। इस दिन हनुमानजी को सिंदूर से चोला चढ़ाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें। मंदिर के शिखर पर लाल झंडा भी लगाएं।
Image credits: Getty
Hindi
अंगारक चतुर्थी पर कौन-सा रत्न पहनें?
जिन लोगों की कुंडली में मंगल अशुभ है, उन्हें अंगारक चतुर्थी पर किसी विद्वान से सलाह लेकर मूंगा रतन धारण करना चाहिए। इस उपाय से इनकी परेशानियां कम हो सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
अंगारक चतुर्थी पर कहां करें भात पूजा?
अंगारक चतुर्थी पर मंगल दोष के निदान के लिए भात पूजा करवाएं। ये पूजा उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में विशेष रूप से होती है। इससे मंगल ग्रह से संबंधित सभी दोष दूर होते हैं।