Hindi

Amavasya Facts: अमावस्या की 5 मान्यताएं, जो किसी को भी डरा सकती हैं

Hindi

कब है 2025 की अंतिम अमावस्या?

इस बार 19 दिसंबर, शुक्रवार को साल 2025 की अंतिम अमावस्या है। अमावस्या तिथि से अनेक डरावनी मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। आगे जानिए कुछ ऐसी ही मान्यताओं के बारे में…

Image credits: Getty
Hindi

बढ़ जाती हैं भूत-प्रेत की शक्ति

मान्यता है कि अमावस्या पर परालौकिक ताकतें जैसे भूत-प्रेत की शक्तियां बढ़ जाती हैं, जिसके चलते ये शक्तियां किसी को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं और उनके शरीर पर कब्जा कर लेती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

श्मशान के पास से गुजरना खतरनाक

कहते हैं कि अमावस्या तिथि पर श्मशान के पास से नहीं गुजरना चाहिए। ऐसा करने से परालौकिक शक्तियां हम पर हावी हो सकती हैं जिससे हम उनके वश में आकर गलत कदम उठा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

तामसिक चीजों से दूर रहें

अमावस्या पर तामसिक चीजें जैसे शराब, मांस आदि का सेवन करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि यही सब चीजें परालौकिक शक्तियों को हमारी ओर आकर्षित कर सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

महिलाएं बाल खुलें न रखें

अमावस्या के बारे में ये भी कहा जाता है कि इस दिन महिलाओं को अपने बाल खुले नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से भूत-प्रेत आदि इनकी ओर आकर्षित होकर इन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पितर आते हैं धरती पर

अमावस्या तिथि के स्वामी पितृ देवता हैं। इसलिए ऐसा भी कहा जाता है कि इस तिथि पर पितृ देवता धरती पर आते हैं और अपने वंशजों से श्राद्ध, तर्पण पाकर पुन: अपने लोक में लौट जाते हैं।

Image credits: Getty

Saphala Ekadashi के 5 उपाय दूर करेंगे आपका बैड लक, 15 दिसंबर को करें

खर मास 2025 में करें ये 5 उपाय, किस्मत चमकते देर नहीं लगेगी

भक्त ने पूछा ‘पत्नी को कैसे रखें खुश?’ प्रेमानंद महाराज ने बताए 4 उपाय

Vivah Muhurat 2026: नोट करें जनवरी से दिसंबर तक के विवाह मुहूर्त