भक्त ने पूछा ‘पत्नी को कैसे रखें खुश?’ प्रेमानंद महाराज ने बताए 4 उपाय
Spiritual Dec 13 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook@ Premanand JI Maharaj
Hindi
वायरल हो रहा ये वीडियो
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक भक्त उनसे पत्नी को अपने अनुकूल यानी खुश रखने के उपाय पूछ रहा है।
Image credits: Facebook
Hindi
कैसे रखें पत्नी को खुश?
भक्त की बात सुनकर प्रेमानंद महाराज ने जो 4 बातें बताई, अगर वो हम भी अपने जीवन में उतार लें तो पत्नी हमेशा आपकी बात मानेगी और गृहस्थी में सुख-शांति बनी रहेगी।
Image credits: facebook
Hindi
पत्नी की हर इच्छा पूरी करें
प्रेमानंद महाराज ने भक्त से कहा ‘अगर आप पत्नी की हर कामना यानी इच्छा पूरी करेंगे तो वो सदैव आपके अनुकूल रहेगी यानी आपकी कही हर बात मानेगी और खुश भी रहेगी।
Image credits: Facebook
Hindi
दूसरी महिलाओं पर गलत दृष्टि न रखें
प्रेमानंद महाराज ने दूसरी बात बताई ‘अगर आप अपनी पत्नी के अलावा अन्य किसी महिला को गलत दृष्टि से नहीं देखते तो भी आपकी पत्नी खुश रहेगी और आपकी गृहस्थी खुशहाल बनी रहेगी।’
Image credits: Facebook
Hindi
पत्नी को दुख न पहुंचाएं
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘पति को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे कि पत्नी को दुख पहुंचें। अगर कोई ऐसा करता है कि उसकी गृहस्ती कभी सुखी नहीं हो सकती है।’
Image credits: Facebook
Hindi
पत्नी की बातों को सह लें
प्रेमानंद महाराज के अनुसार ‘पत्नी आपसे गलत व्यवहार करे तो उसे मुस्कुराकर सह लें। इससे पत्नी को भी अपनी गलती का अहसास होगा और इस तरह आपका वैवाहिक जीवन बचा रहेगा।’