Hindi

टेरेस गार्डन में लगाएं ये 5 पौधे, खूबसूरती के साथ बढ़ाएंगे गुड लक भी

Hindi

वास्तु टिप्स गुड लक के लिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार टेरेस गार्डन में अगर कुछ खास पौधे लगाएं जाएं तो इससे आपका गुड लक बढ़ता है, साथ ही घर की सुंदरता भी बढ़ती है। जानिए ऐसे ही 5 पौधों के बारे में…

Image credits: instagram- houseofbotanical
Hindi

गुड लक बढ़ाता है क्रासुल

क्रासुला का छोटा दिखने में भले ही छोटा हो लेकिन इसमें धन की आकर्षित करने का प्राकृतिक गुण होता है। कहते हैं जिस घर में क्रासुला का पौधा होता है, वहां कुबेर की कृपा बनी रहती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

सुख-समृद्धि के लिए लगाएं मनी प्लांट

मनी प्लांट एक तरह की बेल है जो ऊपर की ओर चढ़ती है। कहते हैं जैसे-जैसे मनी प्लांट का पौधा ऊपर की बढ़ता है, वैसे-वैसे घर की घर में सुख-समृद्धि में भी वृद्धि होती जाती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

शमी का पौधा भी होता है खास

शमी का पौधा शनिदेव से संबंधित माना जाता है। कहते हैं कि शमी का पौधा लगाने से शनिदेव की कृपा घर में बनी रहती है और ऐसे घरों में कभी निगेटिव एनर्जी प्रवेश नहीं कर पाती।

Image credits: adobe stock
Hindi

अपराजिता का पौधा भी लगाएं टेरेस पर

वास्तु शास्त्र में अपराजिता के पौधे का खास महत्व बताया गया है। ऐसा कहते हैं अपराजिता का पौधा देवी लक्ष्मी से संबंधित हैं। जहां भी ये पौधा होता है वहां धन की कम नहीं होती।

Image credits: adobe stock
Hindi

तुलसी का पौधा बढ़ाता है पॉजिटिविटी

तुलसी को पौधा घर में रखना प्राचीन परंपरा है। ऐसा करने से घर में शुद्धता बनी रहती है और पॉजिटिविटी का अहसास होता है। ऐसे घरों में हमेशा सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है।

Image credits: adobe stock

Amavasya Facts: अमावस्या की 5 मान्यताएं, जो किसी को भी डरा सकती हैं

Saphala Ekadashi के 5 उपाय दूर करेंगे आपका बैड लक, 15 दिसंबर को करें

खर मास 2025 में करें ये 5 उपाय, किस्मत चमकते देर नहीं लगेगी

भक्त ने पूछा ‘पत्नी को कैसे रखें खुश?’ प्रेमानंद महाराज ने बताए 4 उपाय