हर धर्म के लोगों का नववर्ष अलग-अलग अंग्रेजी कैलेंडर की अलग-अलग डेट से शुरू होता है। हिंदुओं के नववर्ष को विक्रम संवत कहा जाता है। जानें 2025 में कब से शुरू होगा हिंदू नववर्ष…
ज्योतिष के अनुसार, हिंदुओं का नववर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है। इस दिन महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा, असम में बिहू और तमिलनाडु में उगादि पर्व मनाया जाता है।
इस बार हिंदू नववर्ष 30 मार्च, रविवार से शुरू होगा। इसी दिन से चैत्र मास की नवरात्रि भी शुरू होगी। हिंदू नववर्ष को विक्रम संवत कहते हैं। 30 मार्च से विक्रम संवत 2082 की शुरूआत होगी।
अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार वर्तमान में साल 2025 चल रहा है, जबकि हिंदू कैलेंडर में 30 मार्च से साल 2082 शुरू हो जाएगा। इस तरह हिंदू कैलेंडर अंग्रेजी से 57 साल आगे चल रहा है।
हिंदू नववर्ष जिस समय शुरू होता है, उस समय पेड़-पौधों पर नए पत्ते और फूल आते हैं जो कि प्रकृति में परिवर्तन का संकेत है। ये परिवर्तन सकारत्मक होना चाहिए, यही हिंदू नववर्ष कहता है।