Hindi

Tilkund Chaturthi 2026: कब करें तिलकुंद चतुर्थी व्रत? जानें सही डेट

Hindi

चतुर्थी तिथि के स्वामी हैं श्रीगणेश

ग्रंथों के अनुसार चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान श्रीगणेश हैं। इसलिए हर चतुर्थी पर इनकी पूजा की जाती है। माघ शुक्ल चतुर्थी को तिलकुंद कहते हैं। जानें 2026 में कब है तिलकुंद चतुर्थी…

Image credits: Getty
Hindi

जानें चतुर्थी तिथि का समय

पंचांग के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 21 जनवरी, बुधवार की रात 02:47 से शुरू होगी जो अगले दिन यानी 22 जनवरी, गुरुवार की रात 02:28 तक रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है तिलकुंद चतुर्थी की सही डेट?

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, चूंकि माघ शुक्ल चतुर्थी तिथि का चंद्रोदय 22 जनवरी, गुरुवार को होगा, इसलिए इसी दिन तिलकुंद चतुर्थी का व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

तिलकुंद चतुर्थी का महत्व

तिलकुंद चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश की पूजा में तिल और गुड़ से बनी चीजों जैसे गजक, रेवड़ी आदि का भोग विशेष रूप से लगाया जाता है। इसे वरद चतुर्थी भी कहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

तिलकुंद चतुर्थी 2026 शुभ मुहूर्त

22 जनवरी, गुरुवार को तिलकुंद चतुर्थी व्रत का पूजा मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 29 मिनिट से 01 बजकर 37 मिनिट तक रहेगा। ये समय श्रीगणेश की पूजा के लिए उत्तम है।

Image credits: Getty

Astro Tips: 5 चीजें, जो कभी किसी से मुफ्त में नहीं लेनी चाहिए

Mauni Amavasya 2026 Upay: गुड लक के लिए पर राशि अनुसार क्या दान करें?

15 जनवरी को कब करें मकर संक्रांति का स्नान-दान? नोट करें मुहूर्त

Makar Sankranti 2026 पर भूलकर भी दान न करें ये 5 चीजें, वरना पछताएंगे