Hindi

सुंदरता में स्मृति मंधाना को टक्कर देने वाली 5 विदेशी महिला क्रिकेटर

Hindi

स्मृति मंधाना की खूबसूरती

टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की खूबसूरती किसी से छिपी नहीं है। उनके क्यूट अंदाज और शार्प फेस लाखों फैंस का ध्यान खींचता है।

Image credits: stockPhoto
Hindi

खूबसूरती में स्मृति को टक्कर

हालांकि, विश्व क्रिकेट में ऐसी और भी कई महिला क्रिकेटर्स हैं, जो खूबसूरती के मामले में स्मृति मंधाना को टक्कर देती हैं। इनकी खूबसूरती के लोग कायल हैं।

Image credits: stockPhoto
Hindi

कौन हैं 5 खुबसुरत महिला क्रिकेटर?

इसी बीच आइए हम आपको उन 5 महिला क्रिकेटरों से मिलाते हैं, जो खूबसूरती के मामले में ब्यूटी क्वीन स्मृति मंधाना को भी टक्कर देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कायनात इम्तियाज (पाकिस्तान)

पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर कायनात इम्तियाज सिर्फ खेल ही नहीं, बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। उनका अंदाज किसी हिरोइन से कम नहीं है।

Image credits: X
Hindi

अमेलिया केर (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड की बल्लेबाज अमेलिया केर का नाम दुनिया की टॉप खूबसूरत महिला क्रिकेटरों में आता है। खेल से ज्यादा वो अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं।

Image credits: X
Hindi

सारा टेलर (इंग्लैंड)

वैसे तो इंग्लैंड की कई ऐसी महिला क्रिकेटर हैं, जो अपनी सुंदरता के लिए विश्व में फेमस हैं, लेकिन सारा टेलर की खूबसूरती उनके ऊपर भी भारी पड़ जाती है।

Image credits: x/icc
Hindi

इसाबेल जॉयस (आयरलैंड)

आयरलैंड की स्टार महिला क्रिकेटर इसाबेल जॉयस की खूबसूरती हॉलीवुड हिरोइन को मात देती है। बल्लेबाजी से ज्यादा यह अपने आकर्षक अंदाज के लिए जानी जाती हैं।

Image credits: X/ICC
Hindi

डायना बेग (पाकिस्तान)

पाकिस्तान की मीडियम तेज गेंदबाज रही डायना बेग अपनी खूबसूरती से फैंस के दिलों को घायल करने के लिए जानी जाती हैं। क्रिकेट के मैदान पर उनका जलवा रहा है।

Image credits: insta/dianabaigoffical

शाहीन अफरीदी से हारिस रऊफ तक: देखें पाकिस्तानी प्लेयर्स की वाइफ की झलक

स्कॉटलैंड की ब्यूटी क्वीन ऑलराउंडर नयमा शेख, खूबसूरती और क्रिकेट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

एशिया कप के टॉप स्कोरर: विराट कोहली से रिजवान तक 10 रन मशीनों की लिस्ट

नकाब के पीछे छुपा है ग्लैमर, देखें इरफान पठान की वाइफ सफा बेग की 8 हसीन तस्वीरें