Hindi

स्कॉटलैंड की ब्यूटी क्वीन ऑलराउंडर नयमा शेख

Hindi

कौन हैं नयमा शेख

नयमा मुगीस शेख स्कॉटलैंड की एक ऑलराउंडर है। जिनका जन्म 4 मार्च 2006 को हुआ था। वो एक बाएं हाथ की बैटर और दाएं हाथ से मीडियम फास्ट गेंदबाजी करती हैं।

Image credits: X
Hindi

19 साल की उम्र में कर रही कमाल

नयमा शेख केवल 19 साल की हैं, लेकिन क्रिकेट फील्ड पर अपनी दमदार परफॉर्मेंस और लुक्स के लिए सुर्खियों में रहती हैं। उनका ग्लैमरस में अंदाज फैंस का ध्यान खींचता है।

Image credits: Getty
Hindi

नयमा शेख की स्माइल ने जीता लाखों लोगों का दिल

नयमा शेख की स्माइल उन्हें सबसे अलग बनाती है। स्कॉटलैंड की जर्सी के साथ ही वो वेस्टर्न आउटफिट में भी कमाल लगती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

फिटनेस फ्रीक है नयमा शेख

नयमा शेख अपनी फिटनेस को लेकर भी बहुत कॉन्शियस रहती है। वो घंटों फील्ड पर प्रैक्टिस करने के साथ ही जिम में भी पसीना बहाती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नयमा शेख का क्रिकेट करियर

नयमा शेख ने स्कॉटलैंड टीम के लिए दो वनडे मैच और सात टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 10 रन और 1 विकेट है। वहीं, टी20 में 6 रन और 6 विकेट है।

Image credits: Getty
Hindi

2023 से क्रिकेट खेल रही हैं नयमा शेख

नयमा ने स्कॉटलैंड के लिए 21 अक्टूबर 2023 को आयरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल वनडे में डेब्यू किया। इसके पहले 10 जुलाई 2023 को थाईलैंड के खिलाफ उन्होंने अपने टी 20 अभियान की शुरुआत की थी।

Image credits: Getty
Hindi

सोशल मीडिया स्टार हैं नयमा शेख

नयमा शेख सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है।

Image credits: Getty

एशिया कप के टॉप स्कोरर: विराट कोहली से रिजवान तक 10 रन मशीनों की लिस्ट

नकाब के पीछे छुपा है ग्लैमर, देखें इरफान पठान की वाइफ सफा बेग की 8 हसीन तस्वीरें

लाल लहंगे में दुल्हन जैसी दिखीं संजय बांगर की बेटी अनाया, सोशल मीडिया पर मचा धमाल

राखी स्पेशल: ऋषभ पंत से शुभमन गिल तक, जानिए इन क्रिकेट सितारों की बहनें क्या करती हैं