इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। अब तक कुल 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं और एक से बढ़कर एक कांटेदार मुकाबले देखने को मिले हैं।
इसी बीच आज हम आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अब तक इस लीग में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने का रिकॉर्ड बनाया है।
इस सूची में नंबर 1 पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है। उन्होंने 3928 में 1737 डॉट गेंदे डाली है।
सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने के मामले में दूसरे नंबर पर केकेआर के सुनील नरेन का नाम आता है। नरेन ने कुल अब तक 1636 डॉट बॉल आईपीएल में फेंकी है।
इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे रविचंद्रन अश्विन का नाम नंबर तीन पर है। उन्होंने कुल 1614 डॉट गेंदे अपने आईपीएल करियर में अब तक डाले हैं।
इस लिस्ट में नंबर 3 पर स्पिन गेंदबाजी में पीयूष चावला का नाम आता है। पीयूष ने आईपीएल करियर में कुल 1358 डॉट गेंदे फेंकी है।
हरभजन सिंह ने भी लंबे समय तक आईपीएल खेला और इस दौरान कमाल का रिकॉर्ड बनाया। भज्जी ने 2008 से लेकर 2021 तक 1312 डॉट बॉल डाली।