Hindi

वाटर बेबी बनकर हार्दिक की रूमर्ड गर्लफेंड्र मचाई सनसनी

Hindi

चर्चा में हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफेंड्र

IPL 2025 के बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफेंड्र जैस्मीन वालिया काफी ज्यादा चर्चा में बनी रहती हैं।

Image credits: insta/jasminwalia
Hindi

क्या है दोनों के बीच का रिश्ता?

अब आपके मन में यह सवाल चल रहा होगा, कि आखिर दोनों के बीच का रिश्ता कैसा है? क्या दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? आईए उसपर एक नजर डालते हैं।

Image credits: insta/jasminwalia
Hindi

कैसे सुर्खियों में आईं जैस्मीन वालिया?

जैस्मीन वालिया और हार्दिक पांड्या के बीच रिलेशनशिप की खबरों ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान तुल पकड़ा था। इसी बीच अब नए लुक में जैस्मिन ने धमाका किया है।

Image credits: insta/jasminwalia
Hindi

जैस्मीन की वाटर गर्ल वाली मस्ती

हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफेंड्र ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें वाटर बेबी वाले स्टाइल सबका ध्यान खींच रहा है।

Image credits: insta/jasminwalia
Hindi

लग रहीं हैं किलर

जैस्मीन वालिया इन तस्वीरों में काफी ज्यादा हॉट और किलर दिखाई दे रही हैं। पानी के बीच में वह आग लगाती हुई नजर आ रही हैं। स्विमिंग पूल वाला अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है।

Image credits: insta/jasminwalia
Hindi

मिल रहे हैं धमाकेदार कमेंट्स

हार्दिक की रूमर्ड गर्लफेंड्र को पानी में आग लगाते हुए देख फैंस लगातार कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक से बढ़कर एक लाइन लिख रहे हैं।

Image credits: insta/jasminwalia
Hindi

'हार्दिक पांड्या का पावर'

एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, कि "हार्दिक पांड्या की पावर।" जैस्मीन का हर एक पोज बेहद खतरनाक दिखाई दे रहा है। जिसके चलते फैंस कमेंट्स कर रहे हैं।

Image credits: insta/jasminwalia

IPL 2025 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 5 धुरंधर बल्लेबाज

काव्या मारन या प्रिटी जिंटा किसके पास है सबसे ज्यादा दौलत?

IPL 2025 में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले 5 खूंखार बल्लेबाज

स्मृति मंधाना की कमाई में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी, BCCI से मिल रही मोटी रकम