स्मृति मंधाना की कमाई में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी
Hindi

स्मृति मंधाना की कमाई में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी

स्मृति मंधाना के जलवे
Hindi

स्मृति मंधाना के जलवे

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के जलवे क्रिकेट के मैदान पर खूब रहते हैं। वह दुनिया की एक सफल खिलाड़ियों में से एक मानी जाती हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
बना चुकी हैं कई बड़े रिकॉर्ड्स
Hindi

बना चुकी हैं कई बड़े रिकॉर्ड्स

स्मृति मंधाना ने अपनी बल्लेबाजी से सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीता है और कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम लिखवाए है। उनका प्रदर्शन हमेशा फैंस का ध्यान खींचता है।

Image credits: insta/smriti_mandhana
कमाई का मैदान पर भी हिट
Hindi

कमाई का मैदान पर भी हिट

बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना कमाई के मैदान पर भी सुपरहिट हैं। दिन प्रतिदिन उनकी कमाई में और भी इजाफा देखने को मिल रहा है।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

कितना है नेटवर्थ?

स्मृति मंधाना का नेटवर्थ 4 मिलियन डॉलर यानी 33 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है। वह भारत की अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में आती हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

BCCI के ग्रेड ए में शामिल

स्मृति मंधाना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए में आती हैं। जिसके चलते उन्हें सलाना 50 लाख रुपए दिए जाते हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

स्मृति मंधाना की मैच फीस

भारत की होनहार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को बीसीसीआई से मोटी मैच फीस मिलती है। उन्हें टेस्ट के लिए 15 लाख, ODI के लिए 6 और टी20 के लिए 3 लाख मिलते हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई

स्मृति मंधाना की कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी होती है। वो कई बड़ी और फेमस कम्पनियों की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। जिसके लिए उन्हें करोड़ों रुपए मिलते हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana

IPL में 1 विकेट से मुकाबला जीतने वाली 5 टीमें, एक मैच बना ब्लॉकबस्टर

IPL में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी, 1 पर नोटों की हुई बौछार

विराट कोहली की IPL की कमाई पर कितना Tax कटेगा? जानकर यकीन नहीं होगा

IPL 2025: कोहली को 2008 से अब तक हर सीजन में कितनी फीस मिली