IPL 2025: कोहली को 2008 से अब तक हर सीजन में कितनी फीस मिली
Hindi

IPL 2025: कोहली को 2008 से अब तक हर सीजन में कितनी फीस मिली

कोहली ने IPL के पहले मैच में ही जमाया अर्धशतक
Hindi

कोहली ने IPL के पहले मैच में ही जमाया अर्धशतक

IPL के 18वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। कोहली ने पहले ही मैच में KKR के खिलाफ अर्धशतक जमाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।

Image credits: mufaddal_vohra@instagram
IPL 2025 में कितनी है विराट कोहली की सैलरी
Hindi

IPL 2025 में कितनी है विराट कोहली की सैलरी

विराट कोहली को IPL 2025 सीजन में 21 करोड़ रुपए मिलेंगे। पिछले साल यानी आईपीएल 2024 की तुलना में उनकी सैलरी में 40% का इजाफा हुआ है।

Image credits: dabisessen@instagram
2008-10 तक कोहली को मिलते थे सिर्फ 12 LAKH
Hindi

2008-10 तक कोहली को मिलते थे सिर्फ 12 LAKH

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2008 से 2010 तक कोहली को IPL में खेलने के लिए सिर्फ 12 लाख रुपए मिलते थे। इसके बाद अचानक कोहली की पॉपुलैरिटी बढ़ी।

Image credits: akshatOM10@instagram
Hindi

IPL सीजन 2011-13 तक कोहली को मिले 8.28 करोड़

IPL के 2011-13 सीजन के दौरान विराट कोहली की सैलरी बढ़कर 8.28 करोड़ रुपए पहुंच गई।

Image credits: ANI
Hindi

2014 से 2017 के बीच विराट को हर सीजन मिले 12.5 Cr

इसके बाद IPL सीजन 2014 से 2017 के बीच विराट कोहली की सैलरी बढ़कर 12.5 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।

Image credits: Pinterest
Hindi

2018-21 के दौरान कोहली को हर सीजन मिले 17 करोड़

2018-21 के दौरान विराट कोहली की सैलरी बढ़कर 17 करोड़ हो गई। 2022 से 2024 तक उनकी सैलरी थोड़ी कम होकर 15 करोड़ रुपए पर आ गई।

Image credits: Pinterest
Hindi

2025 में 40% बढ़ गई विराट कोहली की सैलरी

हालांकि, IPL सीजन 2025 में विराट कोहली की सैलरी में 40% का इजाफा हुआ और ये बढ़कर 21 करोड़ रुपए हो गई।

Image credits: Pinterest
Hindi

2008 से अब तक कोहली ने IPL से कमाए 179.70 करोड़

बता दें कि 2008 से लेकर अब तक विराट कोहली ने IPL के सभी सीजन को मिलाकर कुल 179.70 करोड़ रुपए कमाए हैं।

Image credits: Pinterest

IPL में किस साल गिरी सबसे ज्यादा हैट्रिक? जानिए!

IPL में इन 5 दिग्गज बल्लेबाजों के नाम एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन, एक है तबाही

क्रिकेट ही नहीं रेस्टोरेंट से भी करोड़ों कमाते हैं ये 7 क्रिकेटर्स, लिस्ट में महिला क्रिकेटर भी शामिल

IPL 2025 में होगा जोश हाई, 5 बदलाव लाएंगे रोमांच