22 मार्च से IPL 2025 की शुरुआत होने जा रही है। यह 18वां इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन होने वाला है। इसमें 10 टीमों के बीच जंग देखने को मिलेगी।
इसी बीच आज हम आपको 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने एक वेन्यू पर आईपीएल खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
इस सूची में विराट कोहली का नाम सबसे पहले स्थान पर आता है। विराट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए बेंगलुरु में 3040 रन बना चुके हैं।
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। रोहित के बल्ले से वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा अब तक 2295 रन है।
तीसरे स्थान पर एक और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम आता है। एबीडी ने RCB के लिए कई सीजन खेले हैं। उन्होंने बेंगलुरु में 1960 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस रिकॉर्ड में फिलहाल चौथे नंबर पर आते हैं। वार्नर ने राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में सबसे ज्यादा आईपीएल में 1623 रन बनाए हैं।
यूनिवर्स बॉस के नाम से आईपीएल में मशहूर रह चुके क्रिस गेल का नाम पांचवे स्थान पर है। गेल ने आईपीएल के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में 1561 रन बनाए हैं।