IPL 2025 शुरू होने वाला है। रोमांच को बढ़ाने के लिए BCCI ने कई बड़े बदलाव किए हैं। इन बदलावों का सीधा असर खिलाड़ियों और दर्शकों पर पड़ेगा। आइए जानते IPL Rule से जुड़ी बड़ी अपडेट्स।
कोरोना काल में लागू हुआ सलाइवा बैन अब हटा दिया गया है। सलाइवा बैन हटने से स्विंग गेंदबाजी खेल के रोमांच को और बढ़ाएगा।
ओस की वजह से गेंदबाजी में अक्सर मुश्किलें आती थीं। लेकिन अब सेकेंड बॉल रूल लागू हो गया है।
Impact Player नियम IPL 2025 में भी जारी रहेगा। इसके तहत टीमें किसी भी समय एक खिलाड़ी को बदल सकती हैं।
अब DRS का उपयोग केवल आउट या LBW पर नहीं बल्कि IPL में Wide और No Ball पर भी होगा।
Slow Over Rate को लेकर अब कप्तानों को सस्पेंशन का डर नहीं रहेगा। इस बार जुर्माना लगेगा।