IPL के 18वें सीजन के पहले मुकाबले के लिए किंग कोहली कोलकाता पहुंच गए है। जहां से उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इनमें उनकी वॉच भी दिख रही है। जिसकी कीमत और खासियत कमाल की है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी पहने हुए जब कोहली कोलकाता में एंट्री ली तब फैंस की नजर उनकी घड़ी पर पड़ी। उन्होंने जो वॉच पहनी थी वो रोलेक्स डेटोना ले मैन्स 100वीं वर्षगांठ वाली थी
विराट कोहली के रोलेक्स डेटोना ले मैन्स 100वीं वर्षगांठ वाली वॉच की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपए बताई जाती है। यह घड़ी अपनी सुंदरता और डिजाइन के लिए जानी जाती है।
इस वॉच में 18 कैरेट पीले सोने का केस, काले रंग का सिरेमिक बेजल है। द इंडियन होरोलॉजी के मुताबिक, इस घड़ी की रिटेल वैल्यू 47.59 लाख रुपए है, जो बाजार में 2.5 करोड़ रुपए तक जाती है।
इस वॉच में पॉल न्यूमैन स्टाइल के काउंटर हैं, जो डायल पर बने हैं। घड़ी में खरोंच से बचाने वाला नीलम क्रिस्टल लगाए गए हैं। ट्रिपल वाटरप्रूफ प्रोटेक्शन साथ स्क्रू-डाउन क्राउन इसमें है
इस वॉच के डायल ब्लैक एंड व्हाइट में है। इसमें चमकदार मार्कर लगाए गए हैं, जिससे हर तरह की लाइट्स में आसानी से दिखती है। इसमें 18 कैरेट गोल्ड का ऑयस्टर ब्रेसलेट भी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली रोलैक्स ब्रांड के दीवाने हैं। उनके पास 32 लाख की रोलैक्स स्काई ड्वेलर, 22 लाख की रोलेक्स याट मास्टर, 20 लाख की रोलेक्स ब्लैक डायल डेटोना जैसी घड़िया हैं।