IPL के 18वें सीजन के पहले मुकाबले के लिए किंग कोहली कोलकाता पहुंच गए है। जहां से उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इनमें उनकी वॉच भी दिख रही है। जिसकी कीमत और खासियत कमाल की है।
Image credits: akshatOM10@instagram
Hindi
विराट कोहली की घड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी पहने हुए जब कोहली कोलकाता में एंट्री ली तब फैंस की नजर उनकी घड़ी पर पड़ी। उन्होंने जो वॉच पहनी थी वो रोलेक्स डेटोना ले मैन्स 100वीं वर्षगांठ वाली थी
Image credits: dabisessen@instagram
Hindi
Virat Kohli के वॉच की कीमत
विराट कोहली के रोलेक्स डेटोना ले मैन्स 100वीं वर्षगांठ वाली वॉच की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपए बताई जाती है। यह घड़ी अपनी सुंदरता और डिजाइन के लिए जानी जाती है।
Image credits: Virat Kohli Instagram
Hindi
विराट कोहली की घड़ी में पीले सोने का केस
इस वॉच में 18 कैरेट पीले सोने का केस, काले रंग का सिरेमिक बेजल है। द इंडियन होरोलॉजी के मुताबिक, इस घड़ी की रिटेल वैल्यू 47.59 लाख रुपए है, जो बाजार में 2.5 करोड़ रुपए तक जाती है।
Image credits: Virat Kohli Instagram
Hindi
विराट कोहली की घड़ी में नहीं आ सकती खरोंच
इस वॉच में पॉल न्यूमैन स्टाइल के काउंटर हैं, जो डायल पर बने हैं। घड़ी में खरोंच से बचाने वाला नीलम क्रिस्टल लगाए गए हैं। ट्रिपल वाटरप्रूफ प्रोटेक्शन साथ स्क्रू-डाउन क्राउन इसमें है
Image credits: Virat Kohli Instagram
Hindi
हर तरह की लाइट में दिखती है किंग कोहली की वॉच
इस वॉच के डायल ब्लैक एंड व्हाइट में है। इसमें चमकदार मार्कर लगाए गए हैं, जिससे हर तरह की लाइट्स में आसानी से दिखती है। इसमें 18 कैरेट गोल्ड का ऑयस्टर ब्रेसलेट भी है।
Image credits: Virat Kohli Instagram
Hindi
कोहली का वॉच कलेक्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली रोलैक्स ब्रांड के दीवाने हैं। उनके पास 32 लाख की रोलैक्स स्काई ड्वेलर, 22 लाख की रोलेक्स याट मास्टर, 20 लाख की रोलेक्स ब्लैक डायल डेटोना जैसी घड़िया हैं।